ब्रेकिंग
शिवपुरी: खाद लेने जा रहे किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, फतेहपुर चौराहे पर दर्दनाक हादसा, एक की... 50 साल की लंबी कानूनी लड़ाई! जीत के बाद भी श्योपुर की मिथलेश को मिल रही सिर्फ ₹33 पेंशन, न्याय के इं... चक्रवाती तूफान 'मोंथा' ने बदला MP का मौसम! इन 10 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें IMD क... संस्कृत बनी बच्चों की भाषा! BAPS के 'मिशन राजीपो' से जुड़े 40,000+ बच्चे, महंत स्वामी महाराज के मार्... उर्दू 'दुनिया की सबसे खूबसूरत भाषा' है: जामिया मिलिया इस्लामिया के स्थापना दिवस पर बोले केंद्रीय मंत... अयोध्या से बड़ी खबर: राम मंदिर को मिला 3000 करोड़ का महादान, 'दानवीर' भक्तों के सम्मान में होगा विशे... दिल्ली में पॉल्यूशन के बीच महंगा हुआ पार्किंग! NDMC ने वसूला दोगुना चार्ज, प्रदूषण कम करने के लिए लि... केवड़िया में दिखेगी देवभूमि की झलक: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने प्रदर्शित होगी उत्तराखंड की मनमोहक झ... महाराष्ट्र में 'एनाकोंडा सरकार'! संजय राउत ने किसान आंदोलन पर बोला हमला, CM बोले- उचित समय पर होगी क... आर्टिफिशियल रेन पर सियासी 'तूफान'! दिल्ली में AAP और BJP के बीच छिड़ा जोरदार 'शब्द संग्राम'
राजस्थान

अलवर मंडी में प्याज कौड़ियों के भाव! किसानों को लागत निकालना हुआ मुश्किल, 200 रुपए क्विंटल के दाम से किसान परेशान

देश में नासिक के बाद प्याज की दूसरी सबसे बड़ी मंडी अलवर मंडी को माना जाता है. यहां से देश के अलावा अन्य विदेशों में भी प्याज की सप्लाई होती है. अलवर की प्याज स्वाद में अच्छी होती है, इसलिए इसलिए यहां की प्याज की डिमांड भी खूब रहती है. इस बार प्याज किसानों को रुला रही है. किसानों को प्याज के दाम नहीं मिल रहे है. मंडी में प्याज की आवक शुरू हुई है, लेकिन किसानों के पसीने छूट रहे हैं. दाम इतने कम है कि फसल बुवाई का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है. किसान हताश और निराश होकर कर मंडी पहुंच रहे हैं. उनको डर है कि अगर यही हाल रहा तो उनका कर्ज कैसे चूकेगा.

राज्य के अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली सहित आसपास क्षेत्र में प्याज की पैदावार होती है. इस बार अलवर क्षेत्र में 60 हजार हेक्टेयर भूमि पर प्याज की बुवाई की गई थी. बीते साल किसान को प्याज के बेहतर दाम मिले थे. इसलिए इस साल किसान ने प्याज की ज्यादा पैदावार की है. बारिश के चलते प्याज की फसल खराब हो गई थी, जिन किसानों ने प्याज की फसल की पहले बुवाई की थी उन किसानों की प्याज अब मंडी में पहुंचने लगी है. किसानों को प्याज के बेहतर दाम नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में किसान परेशान हैं. मंडी में प्याज 200 रुपए से 600 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही है. एक बीघा प्याज की फसल की बुवाई में 50 से 65 हजार रुपए का खर्चा आता है. किसान ब्याज पर पैसे लेकर फसल की बुवाई करता है. यही वजह है कि किसान को डर है कि दाम इतने कम हैं, ऐसे में कर्ज कैसे चुकता होगा.

एक्सपर्ट ने क्या कहा?

मंडी विशेषज्ञ ने बताया कि मार्केट में अभी कर्नाटक, नासिक, महाराष्ट्र की प्याज बिक रही है. उसका ही बाजार में स्टॉक है. अलवर की प्याज की डिमांड बाजार में नहीं है. किसानों को बेहतर दाम नहीं मिल रहे हैं. अलवर की प्याज में नमी रहती है, इसलिए अलवर की प्याज को किसान स्टॉक नहीं कर सकता है. यह प्याज सीधे मंडी में आती है और मंडी से ही देशभर के खरीददार प्याज को खरीद कर अलग-अलग शहरों में सप्लाई करते हैं. लेकिन दाम कम होने की वजह से किसानों की हालात खराब है.

इन राज्यों के प्याज की बढ़ी डिमांड

महाराष्ट्र व कर्नाटक में प्याज की फसल की पैदावार इस बार बेहतर हुई है. वहां की प्याज मोटी व अच्छी होती है. इसलिए मंडी में उसकी डिमांड ज्यादा रहती है. नासिक सबसे बड़ी मंडी है और नासिक के बाद अलवर प्याज की दूसरी सबसे बड़ी मंडी है.

Related Articles

Back to top button