ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
दिल्ली/NCR

आर्टिफिशियल रेन पर सियासी ‘तूफान’! दिल्ली में AAP और BJP के बीच छिड़ा जोरदार ‘शब्द संग्राम’

दिल्ली में सर्दियों के वक्त प्रदूषण एक बड़ी समस्या है, खासकर दीपावली के आसपास. हालांकि, दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि ग्रीन पटाखों और पुराने वाहनों को चलाने की अनुमति देने के बावजूद दिल्ली में लोगों को स्वच्छ हवा मिलेगी. AQI का स्तर पहले से बेहतर होगा. दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए आर्टिफिशियल रेन कराई जाएगी लेकिन अब इस कृत्रिम बारिश को लेकर ही हिरासत शुरू हो गई है. भले ही दिल्ली से अभी कृत्रिम वर्षा दूर है लेकिन सियासत की मूसलाधार बारिश भरपूर है. सरकार इसे सफल तो विपक्ष असफल और जनता के पैसों से सर्कस बता रहा है.

दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने TV9 भारतवर्ष से बात करते हुए दिल्ली में क्लाउड सीडिंग की सफलता को लेकर कहा, यह कहना गलत है कि इसमें सफलता नहीं मिली. यह ट्रायल था और स्टडी यही होती है. यह जानकारी ली जाती है तो दिल्ली में अभी क्लाउड सीडिंग नहीं की जा रही. बल्कि दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के लिए छोटे से हिस्से में ट्रायल किया जा रहा है. उस ट्रायल करने का उद्देश्य यही है कि हमें पता चल पाए कि कितनी नमी पर दिल्ली में हम बरसात कर पाएंगे तो पहले ट्रायल 10 से 15% नमी में किया गया. इससे आगे इससे ज्यादा नमी में होगा और एक हिस्टॉरिकल डाटा कलेक्ट किया जाएगा. फिर दिल्ली में जब जरूरत पड़ने पर प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए कैसा मौसम अनुकूल है, कितनी बादलों में नमी होनी जरूरी है, यह सारी स्टडी करने के लिए आने वाले दिनों में और भी ट्रायल किए जाएंगे.

आर्टिफिशियल रेन के लिए अगला ट्रायल कब?

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनिंदर सिंह सिरसा ने बताया, अभी आज जो नमी है वह 10 से 15 परसेंट है. कल भी इतनी ही थी. ऐसा माना जा रहा है कि शाम को 4:00 बजे के बाद ही नमी बढ़ेगी और ट्रायल नमी बढ़ने के ऊपर है. अगला ट्रायल 20 से 25 से 30 परसेंट नमी पर किया जाएगा. वहीं, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि जनता के करोड़ों रुपए से सर्कस किया गया, जबकि संसद की एक रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली में आर्टिफिशियल रेन संभव नहीं है.

सौरभ भारद्वाज के आरोपों को लेकर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, वह 10 साल तक कोशिश करते रहे, जब नाकाम रहे तो बहाने ढूंढ रहे हैं. जनता का पैसा बर्बाद करने के सवाल पर सिरसा ने कहा कि वह तब होता था जब 20 करोड़ रुपये में ऑड-ईवन होता था. 20 करोड़ रुपये इस बात पर खर्च किए गए जनता को यह बताने में कि तुम ईवन नंबर गाड़ी लेकर आओगे, तुम ऑड नंबर लेकर आओगे इसके लिए 20 करोड़ रुपये खर्च होता था. यह 200 करोड़ रुपये में एक एयर प्यूरीफायर (स्मॉग टावर) लगा दिया था, जो कि आज कबाड़ के तौर पर काम आ रहा है. म्यूजियम बनाने के काम आ रहा है. पैसे की बर्बादी तो शीशमहल बनाना था.

आर्टिफिशियल रेन के लिए कितने ट्रायल होंगे?

मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया, किसी को पैसा नहीं दिया जा रहा है. स्टडी करने के लिए सरकार इंस्टीट्यूशन (IIT) को फंडिंग कर रही है. एक ट्रायल में 20 से 25 लाख रुपये का खर्च आता है. अभी 9/10/11 जितने भी ट्रायल हो सकेंगे, ये करना IIT कानपुर पर निर्भर करता है. सौरभ भारद्वाज द्वारा मजिंदर सिंह सिरसा की पढ़ाई के आरोपों पर सिरसा ने कहा, उनको कहने दो, मैंने पहले कहा था, वह मुझे सिर्फ गालियां दे सकते हैं क्योंकि उनके पास और कुछ बचा नहीं है.

1 नवंबर से BS-4 से नीचे की गाड़ियां प्रतिबंधित करने के फैसले पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. सिरसा ने कहा कि स्टेज-4 अभी 1 साल के लिए अलाऊ है. 2026 नवंबर तक वह चलेंगे. अभी तक स्थिति यह है कि BS-4 से कम सारे व्हीकल बैन हैं. BS-4 जो दिल्ली में रजिस्टर नहीं हैं, वह 1 साल के लिए नवंबर 2026 तक अलाऊ हैं. यह केवल कमर्शियल व्हीकल पर लागू है.

Related Articles

Back to top button