कठुआ में सोशल डिस्टैंसिंग का नहीं हो पा रहा सही ढंग से पालन

कठुआ : कोरोना से बचाव एवं निपटने के लिए सरकार एवं प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने पर जोर दे रही है। लेकिन इसका पालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। सोशल मीडिया पर अलग अलग स्थानों की तस्वीरें वायरल हुई जिसमें लोग सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करते नजर आए। बरनोटी स्थित जम्मू कश्मीर बैंक के बाहर के अलावा डी.सी. कार्यालय कठुआ के मुख्य द्वार के बाहर की तस्वीरों से साफ हुआ कि लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं।
डी.सी. कार्यालय काम्पलैक्स में अपने जरूरी कार्यों को लेकर आने वाले लोगों को गेट के बाहर खड़ा रहना पड़ा। भीतर जाने की अनुमति एक-एक कर दी जा रही थी लेकिन बाहर खड़े लोग दूरी बनाने के बजाय पास पास ही खड़े दिखे। बाद में कठुआ पुलिस टीम ने मौके पर आकर लोगों को दूरी बनाकर खड़े रहने को कहा जिसके बाद यहां सोशल डिस्टैंसिंग हो पाई। आपको बता दे कि वायरस की चेन को तोडऩे के लिए सरकार लाकडाउन के दौरान घरों में रहने और बाहर निकालने पर सोशल डिस्टैंसिंग पर जोर दे रही है।