ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
पंजाब

गुरसिमरन सिंह मंड को रॉकेट लांचर व हैंड ग्रेनेड से उड़ाने की धमकी, पढ़ें पूरा मामला

लुधियाना: मानयोग सुप्रीम कोर्ट में गैंगस्टर शहजाद भट्टी को आतंकवादी घोषित करने के लिए दायर की गई रिट को वापस लेने के लिए इंटरनैशनल एंटी-खालिस्तान आतंकवादी फ्रंट के राष्ट्रीय प्रधान गुरसिमरन सिंह मंड को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों के चलते थाना सदर की पुलिस ने मंड की शिकायत पर अज्ञात गैंगस्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मंड की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धार्मिक स्थानों, पवित्र वस्तुओं को नुकसान पहुंचाने, मानसिक शांति भंग करने व क्षति पहुंचाने और धमकियां देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दिए बयान में मंड ने बताया कि उसे बार-बार व्हाट्सअप पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं जबकि उसे वाई प्लस सिक्योरिटी मिली है और कई बार उसका नाम टारगेट किलिंग में भी आ चुका है। उसने कुछ समय पहले ही माननीय सुप्रीम कोर्ट में गैंगस्टर शहजाद भट्टी के खिलाफ एक रिट दायर की थी कि उसे आतंकवादी घोषित किया जाए। उसके बाद उसे लगातार मोबाइल व इंस्टाग्राम आई.डी. के जरिए ऑडियो संदेश भेजकर धमकियां दी जा रही हैं। धमकी देने वाला खुद को शहजाद भट्टी का करीबी बता रहा है जिसने धमकाते हुए संदेश भेजा है कि उसके घर पर हैंड ग्रेनेड व राकेट लांचर से हमला किया जाएगा और देश के अलग-अलग मंदिरों समेत राम मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया जाएगा।

धमकी देने वाला कह रहा है कि उसे व उसके परिवार की सुपारी मिल गई है, उन्हें अगवा कर गोली मार दी जाएगी। उसकी आई.डी. भट्टी को भेज दी गई है, अपना ध्यान रखना। एक बार अपनी लोकेशन भेज हम आतंक भी फैलाएंगे, हम आतंकवादी है और आतंकी गतिविधिया करेंगे, कोई भी हमें रोक नहीं सकता। राम मंदिर को भी ग्रेनेड से उड़ा देंगे और एक बार वह उनके हत्थे चढ़ गया तो उसे तड़पा-तड़पाकर मारेंगे, अगर हिम्मत है तो रोक लेना।

पंजाब पुलिस ने उनके आदमी पकड़ लिए हैं और राकेट लाचंर भी बरामद कर लिया, अगर आप लोग इसको कामयाबी समझते हैं तो गलत है, समय का इंतजार करो, राकेट लांचर अब भी फैंकना है। धमकी देने वाले उसे अभद्र गालियां निकालते हुए कह रहे हैं कि उनके पास बहुत असलहा है। उन्हें शक है कि उक्त लोग उसे व उसके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। मंड ने पुलिस को इन धमकियाों के स्क्रीनशॉट व ऑडियो संदेश भी की रिकार्डिग उपलब्ध करवाई गई है।

आतंक फैलाने वाली आई.डीज की जाएं ब्लॉक

इंटरनैशनल एंटी खालिस्तान आतंकवादी फ्रंट के ऑल इंडिया जनरल सैक्रेटरी संचित मल्होत्रा ने कहा कि इस तरह देश की शांति भंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार को आतंक फैलाने का संदेश वालों की आई.डीज को ब्लॉक कर देना चाहिए ताकि देश में शांति और भाईचारा बना रहे।

Related Articles

Back to top button