ब्रेकिंग
बिहार चुनाव सुरक्षा पर तेजस्वी यादव का निशाना! 'झारखंड-बंगाल से फोर्स नहीं बुलाई गई...', सुरक्षा ड्य... फ्रॉड विवाद से गरमाया तिरुपति मंदिर! क्या है लड्डू के प्रसाद से जुड़ा विवाद? जानें $200$ साल की अद्भ... दिल्ली को आर्थिक झटका! प्रदूषण के चलते बढ़ रहा स्वास्थ्य खर्च और घट रहा उत्पादन, शहर की 'तिजोरी' में... मालिकाना हक पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णायक फैसला! किरायेदार नहीं उठा सकता सवाल, जानिए क्या है 'एस्टोपल... एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला! सोनपुर मेले का वो इतिहास, जब भगवान विष्णु ने चलाया था सुदर्शन चक्र, इस ... हाई-फाई गर्लफ्रेंड का चस्का! लग्जरी गिफ्ट देने के लिए रांची के बॉयफ्रेंड ने किया बड़ा कांड, चुराए सो... खरगे का तीखा सवाल! 'जब भगवान के दान का हिसाब होता है, तो क्या RSS संविधान से भी ऊपर है?', संघ प्रमुख... कफ सिरप नहीं दिया उधार! रांची में नशेड़ियों ने डॉक्टर को गला रेतकर मार डाला, 'पत्नी चीखती रही, पर नह... 'मैं कुरान की कसम खाता हूं...' गठबंधन को लेकर बीजेपी नेता के बड़े दावे पर CM उमर अब्दुल्ला का दो टूक... बिहार चुनाव का 'मेगा वादा'! महागठबंधन ने जारी किया 12 वादों का चार्ट, 500 में सिलेंडर और 200 यूनिट फ...
लाइफ स्टाइल

सिर्फ 30 दिन में पाएं दुल्हन जैसा निखार! शादी से पहले डाइट में शामिल करें ये 5 ‘चमत्कारी’ ड्रिंक्स

अपनी शादी में हर लड़की सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं. ऐसे में शादी की तारीख फिक्स होते ही लड़कियां अपनी स्किन का खास ख्याल रखती है. सैलून में फेशियल से लेकर ग्लास स्किन के लिए ट्रीटमेंट लेती हैं, जिसमें पैसों के साथ ही काफी समय भी खर्च होता है. लेकिन अगर आप शादी से 1 महीना पहले से नेचुरल ड्रिंक्स पीना शुरु कर दें तो चेहरे पर शीशे जैसी चमक देखने को मिलेगी.

जी हां, इन ड्रिंक्स को बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. तो अगर आपकी भी 1 महीने बाद शादी हो रही है तो आज से ही इन ड्रिंक्स को अपनी डेली डाइट का हिस्सा बना लें. चलिए इस आर्टिकल में बताते हैं 5 नेचुरल ग्लो लाने वाली ड्रिंक्स की रेसिपी.

एलोवेरा जूस है फायदेमंद

अगर 1 महीने बाद आपकी शादी है तो आप रोजाना सुबह एलोवेरा जूस पीना शुरु कर दें.एलोवेरा में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, इसमें शामिल है, विटामिन ए, सी, ई, मिनिरल्स, विटामिन बी12, फोलिक एसिड और कोलिन जैसे तत्व पाए जाते हैं. इसके अलावा ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होने की वजह से एलोवेरा जूस स्किन में नेचुरल ग्लो लाता है और चेहरे के दाग-धब्बों को कम करता है. इसे बनाने के लिए फ्रेश एलोवेरा की पत्तियां लें और उसमें से जेल निकालकर मिक्सर में ब्लेंड कर लें. इसका टेस्ट काफी कड़वा हो सकता है. सुबह खाली पेट पीने से इसका असर देखने को मिलेगा.

आंवला जूस का करें सेवन

आंवला भी चेहरे को चमकाने में मददगार है. ये विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत है. इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर भी पाया जाता है. 1 महीने लगातार आंवला जूस पीने से स्किन अंदर से क्लीयर होती है और नेचुरल ग्लो आता है. इसमें विटामिन सी होने की वजह से कोलेजन बूस्टिंग में भी हेल्प करता है. साथ ही खून को साफ करता है. जिससे स्किन बेदाग बनती है.

अनार, चुकंदर और गाजर मिक्स जूस

अनार, चुकंदर और गाजर को मिक्स करके इसका जूस बना लें. ये जूस 1 महीना लगातार पीने से चेहरे पर गुलाबी निखार आता है और स्किन शीशे से चमकती है. अनार में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो स्किन के एक्ने को दूर करने में मदद करते हैं. वहीं, चुकंदर इंफ्लामेशन को कम करता है और त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मददगार है. गाजर एजिंग प्रोसेस को कम करता है और चेहरे पर ग्लास स्किन लाइक ग्लो लाता है.

नारियल पानी चमकाए चेहरा

नारियल पानी भी चेहरे को लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. रोजाना 1 नारियल पानी पीने से आप अपनी शादी तक ग्लास स्किन पा सकती हैं. नारियल पानी एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन से भरपूर होता है, जो इंफ्लामेशन को कम करता है और एजिंग प्रोसेस को कम करने में मदद करता है. साथ ही स्किन टोन को निखारकर इवेन करने में भी हेल्पफुल है.

खीरे का जूस पिएं

खीरे में पानी की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है, जिससे इसका जूस पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और स्किन भी ग्लो करती है. आपको 1 महीने तक रोजाना सुबह एक गिलास खीरे का जूस पीना है. सबसे खास बात ये शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है. इससे चेहरे के दाग-धब्बे कम होते हैं और स्किन क्लीयर बनती हैं.

Related Articles

Back to top button