मनोरंजन
माधवन का धांसू लुक! रणवीर सिंह की ‘धुंरधर’ से आर माधवन का पोस्टर आउट, ‘कर्म का सारथी’ के रूप में मचाएंगे धमाल

पिछले कुछ समय से एक फिल्म की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. वो फिल्म है ‘धुरंधर’, जिसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. इसी साल जुलाई में ‘धुरंधर’ फर्स्ट लुक के नाम से मेकर्स ने इस फिल्म का एक टीजर वीडियो जारी किया था. उसके बाद से फैंस इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं. अब इस मल्टीस्टारर फिल्म से मेकर्स ने आर माधवन का एक पोस्ट जारी किया है.
इस फिल्म के लीड हीरो रणवीर सिंह हैं और उनके अपोजिट सारा अर्जुन हैं. आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त जैसे स्टार्स भी इस पिक्चर में अहम रोल में हैं. हाल ही में मेकर्स ने अर्जुन रामपाल का पोस्ट जारी किया था, जो सोशल मीडिया पर छा गया था. अब जो माधवन का पोस्टर आया है लोग उसे भी पसंद कर रहे हैं. इसमें उनका लुक काफी इंटेंस लग रहा है.






