दिल्ली ब्लास्ट वाले स्पॉट पर मिली बालोद की गाड़ी, जानिए कैसे पहुंची घटना वाली जगह
बालोद : दिल्ली ब्लास्ट को लेकर छत्तीसगढ़ नंबर वाली एक गाड़ी का जिक्र सामने आया था.जो घटना के वक्त मौके पर देखी गई थी. जिसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ये गाड़ी बालोद जिले के आरटीओ में रजिस्टर्ड है.ये गाड़ी दिल्ली में रेंट पर चल रही है. घटना वाले दिन गाड़ी चांदनी चौक के सिग्नल के पास रुकी थी. धमाका के समय गाड़ी के चार शीशें भी टूटे और ड्राइवर को भी चोट आई है. ये सारी जानकारी दिल्ली से वापस लौटे जयंत झमानी ने दिया है.
दिल्ली में रेंटल सर्विस पर चलती है गाड़ी : जयंत झमानी ने बताया कि वो दिल्ली में रेंटल पर गाड़ी चलाते हैं.जो सेल्फ ड्राइव सर्विस नाम से है.हादसे के वक्त गाड़ी मौके पर मौजूद थी.जो भी कुछ हुआ काफी दुखद है. मैं सुरक्षित लौटकर आ चुका हूं.जबकि मेरा पार्टनर हिमांशु बघेल जिसकी गाड़ी प्रशांत बघेल के नाम से दर्ज है,वो भी एक दो दिन में वापस लौट आएगा. जो गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है उसका नंबर CG 04 PY 6021 है, जो मारुति सुजुकी फ्रांक्स वाहन है. इसके मालिक प्रशांत बघेल हैं. उन्होंने बताया कि गाड़ी को मेरा भाई हिमांशु बघेल लेकर गया था. हिमांशु अपने पार्टनर के साथ मिलकर गाड़ी को रेंट पर चलाता है. इसी दौरान हादसा हुआ और गाड़ी सीसीटीवी में दिखी.
कार सवार सुरक्षित : दिल्ली से लौटे जयंत ने बताया कि जिनको हमने गाड़ी किराए पर दी थी उनके परिवार में शादी है. इसलिए वे शादी की शॉपिंग करने के लिए गए हुए थे. वापस लौटते समय चांदनी चौक सिग्नल के पास रुके थे.धमाका इतना खतरनाक था कि उसने आसपास खड़े सभी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. हम लगातार उस परिवार के संपर्क में है. सभी अभी सुरक्षित हैं. आपको बता दें कि बघेल परिवार जिसकी गाड़ी वहां फंसी है वो डरे हुए थे. लेकिन प्रशासन और पुलिस ने घटना से संबंधित शुरुआती जांच के बाद बघेल को इसकी जानकारी दी.
क्या है घटनाः सोमवार शाम दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विस्फोट स्थल का दौरा किया और अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मुलाकात की. मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मृतक के परिवारों को 10 लाख, स्थायी रूप से अक्षम लोगों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख की राशि के मुआवजे का ऐलान किया है. ब्लास्ट के बाद से ही जांच एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई हैं. इस बीच कई अहम सुराग हाथ लगे हैं जिससे गुनहगारों तक जल्द पहुंचने की उम्मीद है.
पुलिस का क्या है कहनाः फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि जिस कार में दिल्ली में ब्लास्ट हुआ है वह कार i20 थी उसका नंबर HR26 CE 7674 था. ये कार रॉयल कार जोन जो सेकंड हैंड गाड़ियों की खरीद और बिक्री करता है उससे खरीदी गई थी. ये कार जिस दिन दिल्ली में ब्लास्ट हुआ सुबह बदरपुर बॉर्डर टोल से गुजरी है. सीसीटीवी में एक व्यक्ति चेहरे पर मास्क लगाए हुए गाड़ी चलाते दिखाई दिया है”.
मास्क मैन चलाते दिखा था कार : आपको बता दें कि इससे पहले इस कार को फरीदाबाद से बदरपुर टोल प्लाजा के रास्ते दिल्ली ले जाने की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है जिसे एक मास्क मैन चला रहा था. वहीं 29 अक्टूबर का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें इस कार में सवार तीन लोग कार के लिए पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट(PUC) बनाते हुए नजर आ चुके हैं.






