पंजाब
राजा वड़िंग के विवादित बयान का मामला, पुलिस ने SC कमिशन को सौंपी फाइल

तरनतारन उपचुनाव के दौरान दिए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग सुर्खियों में हैं। कपूरथला पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट पंजाब SC कमिशन को सौंप दी है। आपको बता दें कि तरनतारन उपचुनाव के दौरान पूर्व गृहमंत्री स्वर्गीय बूटा सिंह पर अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने विवादित बयान दिया था। इसके बाद गृहमंत्री बूटा सिंह के बेटे सरबजोत सिंह सिद्धू ने एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा को शिकायत दी थी।
इस बयान को लेकर राजा वड़िंग ने माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। इस पूरे प्रकरण पर अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लेते हुए राजा वड़िंग से सात दिन के भीतर जवाब मांगा था। इसके साथ ही तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी से भी एक सप्ताह में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे।






