ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
छत्तीसगढ़

दुर्ग में ताबड़तोड़ फायरिंग, पुरानी रंजिश में हत्या की कोशिश, बाल बाल बचा युवक

दुर्ग: शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं से आम आदमी परेशान है. पुलिस की साख पर एक बार फिर बट्टा शुक्रवार को लगा. थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग बदमाशों ने कर दी. गनीमत रही की गोली युवक की कान से पास से निकल गया नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती. जामुल पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच पुरानी दुश्मनी का मामला है. पुलिस ने मौके से कई सबूत जुटाए हैं. शहर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग से आम आदमी डरा हुआ है.

जामुल थाने के पास ताबड़तोड़ फायरिंग: घटना शुक्रवार देर शाम की है. दुर्ग के जामुल थाना इलाके में अचानक गोलियों की आवाज गूंजने लगी. गोली चलने की आवाज से मौके पर अफरा तफरी मच गई. जिस युवक पर बदमाशों ने फायरिंग की उस युवक की जान बाल बाल बची. गोली युवक के कान को छूती हुई निकल गई. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. मौके से गोलियों के कई खोखे बरामद किए गए. मौके पर पुलिस की फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. कई राउंड हुई फारिंग से दीवार पर गोलियों के निशान बन गए हैं.

बाल बाल बचा युवक: हमलावरों ने युवक को मारने के इरादे से एक से अधिक राउंड फायरिंग की.फायरिंग के बाद पुलिस ने घायल युवक विकास प्रजापति को घटनास्थल पर ले जाकर घटनाक्रम को समझने की कोशिश की है. पीड़ित विकास के भाई ने पुलिस को बताया कि कैलाश नगर में उसके भाई को इवेंट के नाम पर बुलाया गया था, जिसके बाद उस पर फायरिंग की गई. पीड़ित युवक और उसके भाई ने शक जताया कि संजय टेंट हाउस के मालिक करण शाह ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित और उसके भाई ने बताया कि उन लोगों पर अबतक तीन बार फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं. तीनों बार भी वो लोग बाल बाल बचे हैं.

विधायक ने गुप्त शिकायत पेटी लगाने की कही थी बात: वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन 13 नवंबर को ही कहा था कि वो एक गुप्त शिकायत पेटी अपने विधानसभा क्षेत्र में लगाएंगे. शिकायत पेटी में लोग अपराध और अपराधियों से जुड़ी जानकारी साझा कर सकते हैं. जानकारी देने वाले का नाम सुरक्षित रखा जाएगा. शिकायत पेटी में मिली जानकारी पुलिस को मुहैया कराई जाएगी. शिकायत करने वालों को इनाम भी दिया जाएगा. 1000 रुपए चाकू या हथियार रखने वाले की जानकारी पर, 2000 रुपए सूखा नशा करने वालों की जानकारी पर, वहीं 5000 रुपए नशा बेचने या सप्लाई करने वालों की जानकारी पर दिया जाएगा. विधायक ने कहा कि 10000 रुपए जो नशा करता हो और हथियार भी रखता हो, उसकी सूचना पर दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button