ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
पंजाब

Jalandhar में लड़की ने अपने मंगेतर को किया Block तो बौखलाया लड़का सोशल मीडिया पर हुआ Live और फिर…

जालंधर: भार्गव कैंप के कबीर मंदिर के पास 20 साल के युवक ने अपनी होने वाली पत्नी की बेवफाई से तंग आकर फंदा लगा जान दे दी। कुछ समय पहले ही युवक की एक होटल में इसी लड़की के साथ से सगाई हुई थी लेकिन लड़की ने अपने मंगेतर को सोशल मीडिया के हर एप से ब्लॉक कर दिया जिससे आहत होकर युवक ने सुसाइड कर लिया।

मृतक युवक की पहचान अमनदीप उर्फ मक्खन निवासी भार्गव कैंप के रूप में हुई है। अमनदीप ने सुसाइड से पहले चार वीडियो अपने दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों को भी भेजे। अमन वीडियो में सिगरेट पीता भी दिखाई दे रहा है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें थी। युवका का युवती से प्रेम प्रसंग था, जिनका एक होटल में सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन मृतक के अनुसार उसकी मंगेतर अब किसी और के साथ शादी करना चाहती थी, जिसके कारण लड़की ने उसे हर तरफ से ब्लॉक कर दिया था। लड़की ने अमनदीप से शादी करवाने के लिए साफ मना कर दिया था। उधर जैसे ही सुसाइड की सूचना थाना भार्गव कैंप की पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। थाना भार्गव कैंप के ए.एस.आई. गुलजार सिंह का कहना है कि देर रात पुलिस मृतक बच्चे के परिजनों के बयान दर्ज कर रही है। उन्होंने लड़की और उसके परिजनों पर सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगाए है। देर रात पुलिस एफ.आई.आर. दर्ज करने की तैयारी कर रही थी।

पहली वीडियो में क्या बोला अमनदीप
ऐसी 
कोई रात नहीं होगी जिसमें तुझे याद करके न सोया हों और न ही ऐसी सुबह होगी जिसमें तुझे तेरी गली से अपने घर की तरफ आते न देख हो। पता नहीं, सब कुछ ख्वाब लग रहा है। मुझे लग रहा है कि सपना देख रहा हूं। सपना सच होता लग रहा है, बहुत हिम्मत चाहिए। मेरे घर वाले मुझे गालियां निकालेंगे, मुझे पता है। मेरे घर वाले तुझे माफ नहीं करेंगे, लेकिन मैं कर सकता हूं। कल आकर मेरी मम्मी को चुप करवा देना। अगर कल तक वीडियो मिल गई तो। यह वीडियो 44 सैकेंड की थी।

दूसरी वीडियो
रोकर 
कोई फायदा नहीं, दिमाग पागल हो गया। दिमाग में कुछ नहीं चल रहा। लास्ट टाइम जब मेरे से बात की थी तो तू मुझे कह कर गई थी, शायद मैं तुझे न मिलूं, तेरे कपड़े अभी भी मेरे पास है, तेरी चेन भी मैनें पहनी हुई है। एम.के. लिखा है। जब चेन टूट गई थी तो तब मैने जोड़ ली थी, शायद बात बन जाए। लेकिन बात होनी बंद हो गई।

तीसरी वीडियो
क्या
 पता तूने मेरे साथ बात करनी हो, लेकिन कुछ नहीं होना। पर होने वाले बेटे से कर लो बात। तेरे घर वालों ने एक घर खराब किया। उनके लिए अब दूसरा घर है, खराब करने को। जो वीडियो बनाई है सभी को भेज रहा हूं। क्योंकि तूने तो हर जगह से ब्लॉक कर रखा है। मेरी मां की चीखे सुन लेना कल आकर। क्या कर गई है तूं। किसी के घर का पुत खा गए अपने घर वालों करके। तूं अपने घर वालों की बनी लेकिन मैं नहीं बन सका। तुझे तेरा घर मुबारक। मुझे पता तेरा विवाह हो जाना। शायद इस महीने या अगले महीने। तेरा भविष्य बहुत बढ़िया है। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तू ऐसे बोल कर जाएगी। मैं सही होकर भी गलत। मैं तुझे ढूंढ़ने भी आया तुझे सारी बोलने को लेकिन तू आई नहीं। तूने कहीं का नहीं छोड़ा। हंसता हंसता जाऊंगा, अब नहीं रोना। बहुत रो लिया। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तू ऐसे बोल कर जाएगी।

आखिरी वीडियो
अमनदीप बोला: लास्ट वीडियो.. लास्ट सिगरेट। इसमें अमनदीप सिगरेट पीता भी दिखाई दे रहा है। उसने कहा कि तुझे पहले ही कहा था, मैंने कि मेरे से नहीं रह होगा। अब बस हंसता हुआ जाऊंगा। रोना नहीं।

Related Articles

Back to top button