देश
विश्व रक्तदान दिवस पर राहुल गांधी ने युवाओं को दिया खास संदेश

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्य्क्ष राहुल गांधी ने रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर युवाओं को दूसरो को जीवनदान देने के लिए रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हुए बधाई दी। राहुल गांधी खुद भी अपने जन्मदिन पर पिछले 10 सालों से लगातार ब्लड डोनेशन कैंप करते आ रहे हैं। युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आग्रह किया।
राहुल ने शुक्रवार को फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा,‘‘आपका किया रक्तदान जरुरतमंदों के लिए जीवनदान है। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आप सभी रक्तदान करने वालों को बधाई।’’ उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने का आह्वान करते हुए युवाओं से कहा,‘‘युवा दोस्तों से अनुरोध है कि जब भी मौका मिले वे रक्तदान जरुर करें।’’ और साथ ही रक्त दान की इस जन सेवा मे शामिल होकर आपना पूर्ण योगदान दे।