ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
देश

दुबई एयर शो में तेजस क्रैश: पायलट की मौत पर राहुल गांधी ने जताया दुख! विमान हादसे पर सरकार से की कार्रवाई की मांग

दुबई में जारी एयर शो के दौरान भारत का लड़ाकू विमान तेजस अचानक क्रेश हो गया. इस घटना में तेजस विमान उड़ा रहे पायलट की भी मौके पर मौत हो गई. तेजस भारत का पहला स्वदेशी लड़ाकू विमान है. इस घटना को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दुख जाहिर किया है. राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पोस्ट में कहा, दुबई एयर शो में तेजस के क्रैश में हमारी वायुसेना के बहादुर पायलट की मौत पर गहरा दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. पूरा देश उनकी निडरता और सेवा के सम्मान में उनके साथ खड़ा है. वहीं इस घटना के बाद दुबई एयर शो को कार्यक्रम रोक दिया गया है. वायुसेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है, जो कि घटना की वजहों की जांच करेगी.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें विमान हिचकोले खाते हुए गिरता हुआ दिख रहा है. इसके बाद तेज आवाज के साथ विमान में आग लग जाती है. करीब 30 सेकेंड का वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. वहीं, इस हादसे को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि तेजस विमान का पायलट हवा में करतब दिखा रहा था. इसी बीच अचानक संतुलन बिगड़ने पर यह हादसा हुआ है. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि शायद ईंधन के रिसाव के कारण यह हादसा हुआ है.

एरोबेटिक अभ्यास के लिए भरी थी उड़ान

बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर दुबई एयर शो में तेजस निर्धारित एरोबेटिक अभ्यास के लिए उड़ान भर रहा था. तभी विमान हादसे का शिकार हो गया और उसमें मौजूद पायलट की भी मौत हो गई. इस संबंध में भारतीय वायुसेना का कहना है कि उनका एक तेजस विमान दुबई एयर शो-25 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. घटना के संबंध में तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। जैसे ही सत्यापित विवरण उपलब्ध होंगे, उन्हें साझा किया जाएगा. सभी जानकारी केवल सत्यापन के बाद ही जारी की जाएगी.

एयरस्पेस का एक हिस्सा, अस्थायी रूप से बंद

वायुसेना ने बताया कि हादसे में पायलट को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। भारतीय वायुसेना ने कहा है कि वह पायलट की मौत से हुई इस अपूरणीय क्षति पर गहरा दुख प्रकट करती है और इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. वहीं विमान क्रैश होने की घटना के तुरंत बाद एयर शो के आपातकालीन प्रबंधन दल और स्थानीय प्रशासनिक इकाइयों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली. जानकारी मिल रही है कि दुर्घटना के बाद उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एयरस्पेस के एक हिस्से को अस्थायी रूप से बंद किया गया.

Related Articles

Back to top button