ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
मनोरंजन

कार्तिक आर्यन की ‘आशिकी 3’ में बड़ा धमाका! रिलीज़ डेट के साथ एक बड़े सिंगर का नाम आया सामने, संगीत प्रेमियों के लिए खास खबर

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला लंबे समय से एक साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. ये एक रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म है. इसका डायरेक्शन अनुराग बसु कर रहे हैं. अभी इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ, लेकिन इसे अनाउंसमेंट के बाद से ही इसे ‘आशिकी 3’ कहा जा रहा है. पहले ये फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज होने के लिए तय थी. हालांकि फिर बाद में इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया. अब इस फिल्म की रिलीज को लेकर एक नहीं जानकारी सामने आई है.

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 1 मई 2026 को रिलीज होगी. ये पहली बार है जब कार्तिक और श्रीलीला एक साथ नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने इसी साल फरवरी में एक टीजर वीडियो जारी करके इस फिल्म का ऐलान किया था. टीजर में दोनों की केमिस्ट्री एक साथ काफी जची थी. कार्तिक को भी लोगों ने सिंगर के रोल में काफी पसंद किया था. अब देखना होगा कि इस फिल्म के जरिए वो बड़े पर्दे पर कैसा कमाल दिखाते हैं.

कार्तिक की फिल्म में दो बड़े कैमियो

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ये भी बताया गया कि मेकर्स ने इस फिल्म में दो बड़े कैमियो की भी तैयारी की है. एक बड़ा सिंगर और एक बड़ा म्यूजिक प्रोड्यूसर इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाला है. ये भी कहा गया कि उन दोनों ने इसी साल फरवरी में मुंबई में अपने हिस्से की शूटिंग भी कर ली है. हालांकि, मेकर्स ने उन दोनों के नाम से अभी पर्दा नहीं उठाया है.

फिल्म के नाम पर नहीं लगी मुहर

अभी कार्तिक और श्रीलीला की इस फिल्म का नाम भी सामने नहीं आया है. दरअसल, इस फिल्म के नाम को लेकर पेंच फंस रहा है. इसे ‘आशिकी 3’ कहा तो जा रहा है, लेकिन मेकर्स इस पिक्चर को आशिकी टाइटल नहीं दे सकते हैं, क्योंकि आशिकी का राइट्स मुकेश भट्ट के पास है. पिछले दोनों पार्ट को उन्होंने ही प्रोड्यूस किया था. तीसरे पार्ट को वो और भूषण कुमार दोनों मिलकर बनाने वाले थे. पर बाद में भूषण कुमार ने अकेले ही इस फिल्म को बनाने का ऐलान कर दिया. चूंकि भूषण कुमार के पास ‘आशिकी’ टाइटल का राइट्स नहीं है. ऐसे में वो इस फिल्म का नाम ‘आशिकी 3’ नहीं रख सकते. इस पिक्चर का नाम ‘तू मेरी जिंदगी है’ भी रखा जा सकता है, लेकिन अभी नाम को लेकर ऐलान नहीं हुआ है.

Related Articles

Back to top button