ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
मध्यप्रदेश

काम के प्रेशर ने ली जान! बालाघाट में ऑन ड्यूटी BLO की मौत, SIR के काम के बढ़ते प्रेशर से हुई तबीयत खराब, कर्मचारियों में हड़कंप

मध्य प्रदेश के बालाघाट में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम जानलेवा साबित हो रहा है. यहां समयावधि में काम पूरा करने और अफसरों के दबाव के बीच बीएलओ मौत का शिकार हो रहे हैं. अब बालाघाट जिले की एक बीएलओ को पीलिया-टाइफाइड हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी अनुसार मामला जिले के लालबर्रा तहसील की बोट्टा बांदरी गांव का है. यहां एक बूथ लेवल अफसर अनिता नागेश्वर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उनकी उम्र 50 साल बताई जा रही है. मृतक बीएलओ की बेटी आरती नागेश्वर का आरोप है कि उसकी मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थीं. उनकी मां से आंगनबाड़ी के अलावा एसआइआर का भी कार्य करवाया जा रहा था. जबकि यह काम करवाने के पूर्व प्रशिक्षण भी दिलाया जाना होता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

बेटी ने लगाए आरोप

उन्होंने आगे बताया कि काम का लोड ज्यादा होने की वजह से मां का स्वास्थ्य बिगड़ गया. इसके बाद उन्हें उपचार के लिए गोंदिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें नागपुर से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में हार्ट अटैक से मौत हो गई. बीएलओ की मौत होने की जानकारी लगते ही अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे, एसडीएम गोपाल सोनी, तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार सहित अन्य अधिकारी बोट्टा बांदरी में उनके घर पहुंच गए.

क्या है मामला?

बालाघाट-लालबर्रा विधानसभा क्षेत्र-111 के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक-10 बोट्टा की बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता नागेश्वर का बीमारी के चलते निधन हो गया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीएलओ का काम कर रही थी, लेकिन पीलिया और टाइफाइड होने के कारण उसे उपचार के लिए 13 नवंबर को गोंदिया में भर्ती कराया गया था. इस पर अनिता नागेश्वर का अवकाश स्वीकृत कर 15 नवंबर से बीएलओ का कार्य सहायक बीएलओ शिक्षक अमृतलाल पारधी को सौंपा गया.

बीएलओ के कार्य में सहायता के लिए 18 नवंबर से शिक्षक धनराज भलावी को भी लगाया गया है. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता नागेश्वर का गोंदिया के अस्पताल में उपचार चल रहा था. लीवर में इंफेक्शन के चलते उसे बेहतर उपचार के लिए गोंदिया से नागपुर रेफर किया गया था. नागपुर ले जाते समय रात 12 बजे अनिता नागेश्वर का निधन हो गया.

बीएलओ कार्यकर्ताओं ने पड़ रहा बोझ

बीएलओ अनिता नागेश्वर की मौत की खबर मिलते ही उनके संगठन की पदाधिकारी अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं भी बोट्टा बांदरी पहुंची. उन लोगों ने अपने साथ होने वाली परेशानियों को भी अवगत कराया गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि आंगनबाड़ी के माध्यम से उनके पास बहुत सारा काम होता है, इसके बाद भी उन्हें एसआइआर का काम थमा दिया गया है. ऐसे में उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ने से बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शासन ने क्या कहा?

जीएस धुर्वे, अपर कलेक्टर, बालाघाट ने कहा कि मानसिक रूप से परेशान की बात नहीं है. यह काम तो सभी कर रहे है. बीएलओ अनिता नागेश्वर का स्वास्थ्य खराब हुआ तो वे अवकाश पर चली गई थी. अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से इस तरह की घटना हुई है. विभागीय स्तर पर नियम जो होगा, उसके अनुसार परिजनों को लाभ दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button