मध्यप्रदेश
काम के प्रेशर ने ली जान! बालाघाट में ऑन ड्यूटी BLO की मौत, SIR के काम के बढ़ते प्रेशर से हुई तबीयत खराब, कर्मचारियों में हड़कंप

मध्य प्रदेश के बालाघाट में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम जानलेवा साबित हो रहा है. यहां समयावधि में काम पूरा करने और अफसरों के दबाव के बीच बीएलओ मौत का शिकार हो रहे हैं. अब बालाघाट जिले की एक बीएलओ को पीलिया-टाइफाइड हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी अनुसार मामला जिले के लालबर्रा तहसील की बोट्टा बांदरी गांव का है. यहां एक बूथ लेवल अफसर अनिता नागेश्वर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उनकी उम्र 50 साल बताई जा रही है. मृतक बीएलओ की बेटी आरती नागेश्वर का आरोप है कि उसकी मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थीं. उनकी मां से आंगनबाड़ी के अलावा एसआइआर का भी कार्य करवाया जा रहा था. जबकि यह काम करवाने के पूर्व प्रशिक्षण भी दिलाया जाना होता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.





