ब्रेकिंग
100 से ज्यादा वैगन के साथ दौड़ी सबसे लंबी दूरी वाली अनब्रोकन मालगाड़ी, पश्चिम मध्य रेलवे ने रचा इतिह... कराहल जनपद पंचायत कार्यालय में गालीगलौज और मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़े सागर में व्यस्त चौराहे पर घाटी चढ़ते ही कार के ब्रेक फेल, लोगों की सांसें ऊपर-नीचे प्रिया मेहरा को दोस्त तुषार ने पीटा और छत से उठाकर नीचे फेंका, पुलिस ने खोला राज हाई कोर्ट में प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुनवाई, अनारक्षित वर्ग में भी पदोन्नति की मांग भोपाल में रोड पर अचानक गिरा युवक, इंस्पेक्टर विवेक फरिश्ता बन आए और बचाई जान शाम होते ही क्लासरूम में बदल जाता है रीवा का ये पुलिस स्टेशन, 100 से ज्यादा बच्चों की लगती है पाठशाल... रीवा के युवक की 7 साल पुरानी चोटी कैसे कटी! पुलिस सबूत खोज रही, मोहन सरकार पर बिफरे अखिलेश यादव एक लौंग में पान का स्वाद, MBA स्टूडेंट का टेस्टफुल स्टार्टअप, मोहन यादव बोले बढ़िया आइटम मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में कैडर रिव्यू प्रोसेस 4 माह में पूरा करने के निर्देश
छत्तीसगढ़

कांग्रेस पार्टी का इनकमिंग बंद है सिर्फ आउटगोइंग चालू है: अमित जोगी

दुर्ग: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमित जोगी ने बड़ा बयान दिया है. भिलाई में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अमित जोगी ने कहा कि आने वाले वक्त में संभव है कि जेसीसीजे पार्टी का विलय कांग्रेस में हो जाए. अमित जोगी ने कहा कि हमने इसके लिए पार्टी की ओर से ओपचारिक आवेदन भी कांग्रेस हाईकमान को भेज दिया है. अमित जोगी ने कहा कि अब कांग्रेस आलाकमान पर निर्भर है कि वो क्या फैसला लेता है.

अमित जोगी ने फिर उठाई कांग्रेस में विलय की बात

अमित जोगी के बयान पर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि अमित जोगी कांग्रेस पार्टी में विलय चाहते हैं अच्छी बात है. लेकिन इस बात का फैसला पार्टी आलाकमान को करेगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी अमित जोगी ने कांग्रेस पार्टी में विलय की बात कही थी लेकिन उस वक्त भी कांग्रेस ने अमित जोगी को कोई जवाब नहीं दिया था.

सभी लोग ये जानते हैं कि कांग्रेस की इनकमिंग बंद हो चुकी है और आउटगोइंग सिर्फ चालू है, पार्टी कठिन दौर से गुजर रही है. ऐसे समय में 42 रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों में से एक छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) का कांग्रेस में विलय का प्रस्ताव दिया गया है. क्योंकि हमारा उद्देश्य देश और प्रदेश हित में है न कि व्यक्तिगत राजनीतिक लाभ. फांसीवादी ताकतों से अगर हमें लड़ना है तो सबको एकजुट होना होगा. तभी बीजेपी से लड़ पाएंगे: अमित जोगी, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे

अमित जोगी के प्रस्ताव की जानकारी हमें मीडिया के माध्यम से मिली है. इस मुद्दे पर जो भी फैसला होगा वो पार्टी आलाकमान करेगा: देवेंद्र यादव, विधायक कांग्रेस

अजीत जोगी ने बनाई थी अलग पार्टी

अजीत जोगी के निधन के बाद जोगी कांग्रेस का जनाधार लगातार खत्म होता जा रहा है. इससे पहले भी अमित जोगी अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कराने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन उस वक्त भी उनको सफलता नहीं मिली थी. एक बार फिर अमित जोगी ने कांग्रेस में विलय की बात कही है. जेसीसीजे के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ पूर्व में कांग्रेस और बीजेपी का दामन थाम चुके हैं.

Related Articles

Back to top button