ब्रेकिंग
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी तिरंगे की गौरवगाथा, गणतंत्र दिवस पर 'वंदे मातरम' के साथ गुजर... Atishi Video Case: कपिल मिश्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें? पंजाब पुलिस ने बताया क्यों दर्ज की FIR, एड... Patanjali Emergency Hospital: अब हरिद्वार में मिलेगी वर्ल्ड क्लास इमरजेंसी सेवा; हार्ट-ब्रेन सर्जरी ... मुंबई: बाल ठाकरे की 100वीं जयंती पर एक साथ दिखेंगे उद्धव और राज ठाकरे, BMC चुनाव के बाद पहली बार साझ... Kushagra Kanodia Case Verdict: अपहरण और हत्या के तीनों दोषियों को उम्रकैद, कानपुर के मेधावी छात्र को... बजट सत्र 2026: 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक, 1 फरवरी को आएगा बजट; बिजली उपभोक्ताओं और कंपनियों के लिए ब... कांग्रेस का बड़ा आरोप: 'विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम' के जरिए मनरेगा खत्म करने की साजिश, बजट सत्र म... गुरुग्राम: 236 करोड़ के बैंक घोटाले में बड़ी कार्रवाई, रिचा इंडस्ट्रीज के पूर्व MD संदीप गुप्ता गिरफ... राउज एवेन्यू कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, ED समन अवमानना मामले में हुए बरी; AAP ने बताया '... दिल्ली-NCR में प्रदूषण से राहत: हटा ग्रैप-3, निर्माण कार्यों पर लगी रोक खत्म; जानें अब कौन सी पाबंदि...
देश

IAS-IPS विवाद पहुंचा HC: तेलंगाना में IAS के पदों पर IPS की नियुक्ति, हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को भेजा नोटिस, मांगा जवाब

तेलंगाना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करके भारतीय प्रशासनिक सेवा कैडर (Indian Administrative Service cadre) के लिए तय कई अहम प्रशासनिक पदों भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नियुक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी मांगी है. हालांकि सरकार की ओर से जवाब देने के लिए 10 दिसंबर तक का वक्त दिया गया है.

जस्टिस सुरेपल्ली नंदा ने सोमवार को मामले की सुनवाई कर रहे चीफ सेक्रेटरी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी (General Administration Department- GAD) को अगले हफ्ते 10 दिसंबर तक अपने जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया, जिसमें इन पोस्टिंग के पीछे की वजह और कानूनी आधार साफ किया गया हो.

यह केंद्रीय कानूनों का उल्लंघन

कोर्ट की ओर से यह निर्देश हैदराबाद के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता वडला श्रीकांत की ओर से दाखिल याचिका के बाद आया है. याचिकाकर्ता के वकील, विजय गोपाल ने कोर्ट के सामने बताया कि सरकार की ओर से 26 सितंबर को जारी किया गया GO 1342, उन केंद्रीय कानूनों का उल्लंघन है जो राज्य प्रशासन में 2 ऑल इंडिया सर्विसेज की अलग-अलग भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को साफ तौर पर बताते हैं.

3 वरिष्ठ IPS की नियुक्ति का जिक्र

याचिका में खास तौर पर 3 वरिष्ठ और हाई-प्रोफाइल IPS अधिकारियों की उन पोस्ट पर नियुक्ति का जिक्र किया गया है जो आमतौर पर IAS कैडर के लिए फिक्स होती हैं. IPS स्टीफन रविंद्र जो अभी सिविल सप्लाइज के कमिश्नर के तौर पर काम कर रहे हैं. वह इससे पहले सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी रहे हैं.

इनके अलावा IPS शिखा गोयल विजिलेंस और एनफोर्समेंट की महानिदेशक (DG) के तौर पर काम कर रही हैं. इससे पहले वह GAD में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में काम कर चुकी हैं. जबकि IPS सीवी आनंद जो हैदराबाद के कमिश्नर भी रहे हैं, को गृह विभाग का स्पेशल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है.

BRS सरकार के दौर से जारी नियुक्ति

हाई कोर्ट के समक्ष वकील विजय गोपाल ने कहा कि इस तरह की क्रॉस-कैडर नियुक्तियां IAS (कैडर स्ट्रेंथ का फिक्सेशन) रेगुलेशन, (IAS (Fixation of Cadre Strength) Regulations, 2016) का उल्लंघन करती हैं. उन्होंने बताया, “प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद IAS कैडर के लिए रिजर्व होते हैं, जिनके विधायी कामों में आईपीएस अफसरों द्वारा लिए गए फैसलों का रिव्यू करना शामिल है. एक IPS अधिकारी के रिव्यू पद पर होने की वजह से न्यूट्रल रिव्यू में समझौता होता है, क्योंकि IAS और IPS अधिकारियों को मूल रूप से अलग-अलग एग्जीक्यूटिव और ओवरसाइट भूमिकाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.”

तेलंगाना में IPS अधिकारियों को प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रैंक पर नियुक्त करने की परंपरा साल 2014 में पिछली भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार के समय में शुरू हुई थी. इस मसले पर सरकार की ओर से पेश हुए, एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) के ऑफिस से स्पेशल सरकारी वकील राहुल रेड्डी ने काउंटर-एफिडेविट तैयार करने और फाइल करने के लिए कोर्ट से और समय मांगा है.

सरकारी दलीलों को सुनने के बाद जस्टिस नंदा ने जवाब देने को लेकर समयसीमा बढ़ाने की मंज़ूरी दे दी और केस को आगे बढ़ा दिया. तेलंगाना सरकार को अब 10 दिसंबर को अगली सुनवाई से पहले अपना जवाब दाखिल करना होगा.

Related Articles

Back to top button