भाजपा के सांसद-विधायकों ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, होम क्वारंटाइन पीएन सिंह भी उपवास पर

धनबाद। झारखंड प्रदेश भाजपा के निर्देश पर भाजपा के सांसद, विधायक, मेयर और बड़े नेताओं ने बुधवार को हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ एक दिवसीय उपवास आंदोलन शुरू किया। सभी सांसद, विधायक, मेयर और बड़े नेता अपने-अपने घरों में ही उपवास पर हैं। होम क्वारंटाइन किए गए धनबाद के सांसद पीएन सिंह भी उपवास आंदोलन कर रहे हैं।
राज्य सरकार पर कोरोना संकट से निपटने में सतही भूमिका निभाने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने बुधवार को उपवास रखा। सांसद पीएन सिंह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय वह अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि कर उपवास शुरू किया। विधायक राज सिन्हा, इंद्रजीत महतोे, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, प्रदेश पदाधिकारी गणेश मिश्रा भी उपवास पर रहे।
पार्टी ने मंगलवार को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों को उपवास पर रहने को कहा था। पार्टी का आरोप है कि हेमंत सरकार कोरोनावायरस से निपटने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रही। कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने और प्रवासी मजदूरों के झारखंड में रहने वाले परिजनों की चिंता भी नहीं कर रही। लिहाजा उपवास करके भारतीय जनता पार्टी अपना विरोध दर्ज करा रही है। यह राज्यव्यापी कार्यक्रम है।






