ब्रेकिंग
अरावली पहाड़ियों के लिए डेथ वारंट जैसा कदम… पर्यावरण के मुद्दे पर सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को घेरा दहशत का मंजर! भावनगर लैब में लगी आग से हड़कंप, मरीजों को खिड़कियों से बाहर निकाला गया, दमकल ने मोर्च... IAS दूल्हे और IPS दुल्हनिया की शाही, लेकिन सादगी भरी शादी: इस खास बात ने जीता सबका दिल, सोशल मीडिया ... लाखों का सामान गायब! दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर लगा डिवाइडर बैरियर चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामल... बंगाल BJP की चुनावी रणनीति तय: PM मोदी ने सांसदों से की मुलाकात, SIR प्रक्रिया और आगामी चुनाव को लेक... स्टेशन पर सो रहा था दिव्यांग, देखते ही आग बबूला हो गया GRP हेड कांस्टेबल, लात-घूसे और जूते से पीटा मांग हुई पूरी: गोरखपुर में गीता प्रेस को योगी सरकार ने दी 10 एकड़ जमीन, धार्मिक साहित्य के केंद्र के... पूर्णिया में बड़ा खुलासा: फर्जी डॉक्टर कर रहा था सर्जरी, बच्चे से लेकर बूढ़े तक का स्पेशलिस्ट बनकर क... अल-फलाह यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़ा! फर्जी मरीजों की लिस्ट तैयार होती थी, जांच में हुआ बड़ा खुलासा, य... कलकत्ता HC का बड़ा आदेश: 32 हजार शिक्षकों की नौकरी पर संकट टला, कोर्ट ने जॉब सुरक्षा का दिया फैसला
विदेश

मुलाकात के बाद बदला रुख: इमरान खान को मिली नई ताकत, जेल से ही ले लिए 2 सख्त राजनीतिक निर्णय

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI संस्थापक इमरान खान से मंगलवार को उनकी बहन उज्मा खान ने रावलपिंडी की अडियाला जेल में मुलाकात की. करीब 20 मिनट की इस भेंट के बाद एक ओर उज्मा ने दावा किया कि इमरान खान ठीक हैं.

ये मुलाकात दोनों की ऐसे समय में हुई जब इमरान खान की मौत की खबरों को लेकर चर्चाओं और अफवाहों का दौर शुरू हो गया था. वहीं दूसरी ओर खुद इमरान खान ने अपनी बहन से मिलने के बाद सोशल मीडिया साइट X पर बयान जारी कर बड़े राजनीतिक फैसले और तीखे आरोपों की झड़ी लगा दी है.

लिए दो बड़े फैसले

1. PTI के अंदर दोहरा खेल खेलने वालों को बर्दाश्त नहीं करूंगा: जेल से मिले संदेश में इमरान खान ने PTI नेताओं के NDU (नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी) वर्कशॉप में जाने को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा कि हम हर तरह की मुश्किलें झेल रहे हैं और कुछ लोग उन्हीं के साथ रिश्ते बढ़ा रहे हैं जो हम पर जुल्म कर रहे हैं. ये बेहद दुख देता है. इमरान ने ऐसे नेताओं को PTI के मीर जाफर-मीर सादिक तक कह डाला.

2. PTI की राजनीतिक समिति भंग, नए चेहरों को जिम्मेदारी:इमरान खान ने बड़ा फैसला लेते हुए PTI की राजनीतिक समिति भंग कर दी. पार्टी के महासचिव सलमान अकमर राजा को नई शॉर्ट-टर्म कमेटी बनाने की पूरी छूट दे दी है. उन्होंने शाहिद खट्टक को नेशनल असेंबली में PTI का संसदीय नेता भी नामित किया.

खैबर में गवर्नर रूल की धमकी पर इमरान की चुनौती

खैबर पख्तूनख्वा में गवर्नर शासन लगाने की चर्चाओं पर इमरान ने खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा कि जो लोग गवर्नर रूल की धमकी दे रहे हैं वे उसे आज ही लगा दें फिर देखेंगे क्या होता है. कुछ दिन पहले पाकिस्तान सरकार के मंत्री बरिस्टर अकील मलिक ने कहा था कि KP में सुरक्षा और गवर्नेंस की हालत इतनी ख़राब है कि मामला गवर्नर रूल की तरफ बढ़ रहा है.

अपने बयान में इमरान ने KP के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा सोहेल अफरीदी दबाव में झुक नहीं रहे, मुकाबला कर रहे हैं. उन्हें फ्रंट फुट पर खेलते रहना चाहिए. मेरे पूरे समर्थन के साथ.

चार हफ्ते से अकेली कोठरी में बंद, कोई मुलाकात नहीं

इमरान खान ने दावा किया कि पिछले एक महीने से उन्हें पूरी तरह एकांतवास में रखा गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद नेता, वकील और परिवार से मुलाकातें बंद कर दी गई हैं. जेल मैनुअल के मुताबिक मिलने वाली बेसिक सुविधाएं भी हटा दी गई हैं.

फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप

इमरान खान ने पाकिस्तान सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की नीतियों को देश में आतंक बढ़ने का कारण बताया. उन्होंने कहा कि ड्रोन अटैक और अपने ही लोगों पर ऑपरेशन से आतंकवाद और भड़का है. आज हालात बेकाबू हैं और मुझे इसका गहरा दुख है.

Related Articles

Back to top button