रक्षा क्षेत्र की कंपनी को मिला बड़ा बूस्ट: जंगी जहाज बनाने का मेगा ऑर्डर, शेयर बाजार में निवेश से मिल सकता है तगड़ा मुनाफा

अगर आप डिफेंस और शिपिंग सेक्टर के शेयरों पर नजर रखते हैं, तो कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Limited) आपके रडार पर जरूर होनी चाहिए. शनिवार को इस सरकारी कंपनी ने एक ऐसी घोषणा की है, जिसका सीधा असर सोमवार को बाजार खुलते ही इसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है. कंपनी को यूरोप से एक बड़ा काम मिला है, जिसे बाजार के जानकार कमाई के एक बेहतरीन मौके के तौर पर देख रहे हैं.
डेनमार्क की कंपनी से मिला करोड़ों का ऑर्डर
कोचीन शिपयार्ड ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि उसने डेनमार्क की दिग्गज कंपनी ‘सविट्जर’ (Svitzer) के साथ एक बड़ा करार किया है. यह डील कोई छोटी-मोटी नहीं है. कंपनी ने इसे एक ‘महत्वपूर्ण ऑर्डर’ की श्रेणी में रखा है, जिसका मतलब है कि इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 250 करोड़ रुपये से लेकर 500 करोड़ रुपये के बीच है.
इस समझौते के तहत कोचीन शिपयार्ड को सविट्जर के लिए ‘एडवांस्ड इलेक्ट्रिक टोइंग वेसल्स’ (Advanced Electric Towing Vessels) बनाने हैं. आसान शब्दों में कहें तो ये अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक टग्स (जहाजों को खींचने वाली नावें) होंगी. एग्रीमेंट के मुताबिक, कोचीन शिपयार्ड शुरुआत में चार 26-मीटर लंबे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ‘TRAnsverse’ टग्स का निर्माण करेगा. खास बात यह है कि भविष्य में ऐसे चार और जहाज बनाने का विकल्प भी इस सौदे में शामिल है. यानी, अगर काम अच्छा रहा तो ऑर्डर की वैल्यू और बढ़ सकती है.
शेयर बन सकते हैं रॉकेट
शुक्रवार को बाजार बंद होने पर कोचीन शिपयार्ड के शेयर में मामूली तेजी देखी गई थी. यह 0.27% की बढ़त के साथ 1,644 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि, पिछले छह महीनों का ग्राफ देखें तो यह शेयर अपने ऊपरी स्तर से करीब 30% तक टूट चुका है. ऐसे में, 500 करोड़ रुपये तक का यह नया ऑर्डर गिरते हुए शेयर को सहारा देने का काम कर सकता है. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि इस खबर के दम पर सोमवार को शेयर में अच्छी खरीदारी देखने को मिल सकती है. कंपनी का मार्केट कैप 43,250 करोड़ रुपये है.
कब तक बनकर तैयार होंगे ये खास जहाज?
कोचीन शिपयार्ड ने बताया है कि इन जहाजों की डिलीवरी साल 2027 के अंत तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. ये जहाज सविट्जर के खास ‘सस्टेनेबल टोएज’ (Sustainable Towage) प्रोग्राम का हिस्सा होंगे. एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने साफ किया है कि इन टग्स का मॉडल ‘TRAnsverse 2600E’ होगा, जिनकी क्षमता 70 टन बोलार्ड पुल की होगी.
निवेशकों के लिए डिविडेंड का बोनस
सिर्फ ऑर्डर ही नहीं, कंपनी ने हाल ही में अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा भी दिया है. कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट (18 नवंबर) तक शेयर थे, उन्हें इसका फायदा मिलेगा. कंपनी ने बताया है कि डिविडेंड का भुगतान 11 दिसंबर तक कर दिया जाएगा.






