इंडिगो का उड़ान भरने का संकल्प! 1650 से अधिक उड़ानें और 137 गंतव्य फिर से चालू, एयरलाइन ने दिलाया परिचालन क्षमता का भरोसा

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो संकट के दौर से उबरती दिख रही है. कंपनी ने रविवार को एक नई जानकारी साझा की है. जिसमें यात्रियों को राहत देने का दावा किया गया है. बताया गया है कि उसके 138 में से 137 डेस्टिनेशन पर उड़ान संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है. इंडिगो रविवार से 1650 से अधिक उड़ानें संचालित करने की तैयारी में है, जबकि शनिवार को 1500 उड़ानें चलाई गई थीं.
बताया जा रहा है कि इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (OTP) भी तेजी से पटरी पर लौट रहा है. पिछले दिनों एयरलाइन की उड़ानों में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (OTP) 30% दर्ज किया गया था, जो अब बढ़कर 75% के करीब पहुंच चुका है. इंडिगो कंपनी का कहना है कि यात्रियों की आसानी और सुरक्षित यात्रा देने के लिए सभी प्रबंध युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं. कंपनी का दावा है कि जल्द ही हालात पहले की तरह सामान्य हो जाएंगे.






