देश
खाली हाथ वापस लौटे सिद्धू, तीन दिन के इंतजार के बाद भी नहीं मिले राहुल गांधी

नई दिल्लीः पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से चल रही नाराजगी के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना नया मंत्रालय नहीं संभाला है। इसी के चलते सिद्धू ने नई दिल्ली का रुख किया। पिछले तीन दिन से राहुल गांधी का इंतजार कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू की राहुल से मुलाकात नहीं हो पाई है, जिसके कारण आज बेरंग सिद्धू को वापस पंजाब लौटना पड़ा।
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब सरकार में काफी समय से खिटपिट चल रही है, जिसकी भनक दिल्ली तक लग गई है। इससे पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी और पंजाब सरकार के खिलाफ पत्र लिखकर शिकायत भी दी थी। लेकिन लगता है दिल्ली दरबार में भी सिद्धू की सुनवाई जल्द नहीं हो पाएगी। वहीं सिद्धू भी अपना मंत्रालय नहीं संभाल रहे हैं।