पंजाब की राजनीति में हलचल! हाईकमान के पास पहुंची Navjot Singh Sidhu की शिकायत

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ हाईकमान के पास शिकायत पहुंचने की बात सामने आई है। नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के बयान से राज्य की पॉलिटिक्स में हलचल मच गई है। जहां विपक्षी पार्टियां इस बयान को लेकर कांग्रेस पर तीखे हमले कर रही हैं, वहीं पंजाब कांग्रेस प्रधान और लुधियाना से MP अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अब इस मामले की शिकायत पार्टी हाईकमान से की है।
जानकारी के मुताबिक, राजा वड़िंग ने इस बारे में हाईकमान से शिकायत की है। वड़िंग ने नवजोत कौर सिद्धू के आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है और कहा है कि न तो किसी ने 500 करोड़ रुपये दिए हैं और न ही कांग्रेस में ऐसी कोई बात है। पार्टी के कई सीनियर नेता नवजोत कौर सिद्धू के बयान से नाराज हैं और उनके खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि पिछले चुनावों में कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान की वजह से पार्टी को काफी नुकसान हुआ।
दूसरी ओर, नवजोत कौर सिद्धू ने साफ किया है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और कांग्रेस पार्टी ने उनसे कभी कुछ नहीं मांगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने सिद्धू के किसी अन्य पार्टी का CM चेहरा होने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि हमारे पास किसी भी पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं हैं।
आपको बता दें कि, पंजाब की राजनीति में लंबे समय से शांत बैठे पूर्व सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर चर्चा में हैं। सिद्धू की राजनीतिक वापसी को लेकर उनकी पत्नी और पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने बड़ा बयान जारी किया है। उनके मुताबिक, सिद्धू अब तभी राजनीति में लौटेंगे, जब कांग्रेस 2027 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगी।






