ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
छत्तीसगढ़

रायपुर में दिल दहला देने वाली घटना! पत्नी ने पति पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, दरवाजा बंद कर भागी, तड़प-तड़प कर युवक की मौत

छत्तीसगढ़ के रायपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मामूली विवाद में पत्नी ने गुस्से में अपने पति पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग से बुरी तरह झुलसे अरुण पटवा ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय अरुण पटवा उसी दिन अपनी भतीजी की शादी में शामिल होकर देर रात घर लौटा था. घर पहुंचने के बाद किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच दोबारा झगड़ा शुरू हो गया. परिजन का कहना है कि अरुण विवाद को शांत करने के बाद सोने चला गया था, लेकिन पत्नी की नाराजगी वहीं खत्म नहीं हुई.

पेट्रोल डालकर आग लगा दी

आरोप है कि उसी दौरान पत्नी ने अरुण पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गई. अचानक लगी आग से झुलसते हुए अरुण दर्द से तड़प उठा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. आग में गंभीर रूप से झुलसे अरुण को 70% जलने के कारण तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश करने के बावजूद वह उपचार के दौरान चल बसा.

मृतक के परिजनों के अनुसार अरुण और उसकी पत्नी की शादी लगभग 22 साल पहले हुई थी. दंपत्ति की कोई संतान नहीं थी, और यही वजह भी उनके बीच तनाव की एक वजह मानी जाती है. परिजनों का कहना है कि लंबे समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. कई बार मामला इतना बढ़ जाता था कि थाने तक बात पहुंच जाती थी.

क्या बोले घरवाले?

परिवार का आरोप है कि पत्नी पहले भी आत्महत्या करने की धमकी देकर परिवार को परेशान करती थी और घर में तनाव का माहौल बना देती थी. पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से जांच रही है. अधिकारियों ने बताया कि घटना की रात क्या हुआ, इसका स्पष्ट खुलासा पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बयान से होगा. पुलिस ने फोरेंसिक जांच के साथ-साथ मृतक का पोस्टमॉर्टम भी कराया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आने की उम्मीद है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल है. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद इस कदर खौफनाक रूप ले लेगा. परिवार अब न्याय की मांग कर रहा है और आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है.

Related Articles

Back to top button