शुभमन गिल के करियर का सबसे खराब दिन! पहली ही गेंद पर आउट होकर लौटे पवेलियन, फैंस हुए निराश, किस टीम के खिलाफ हुआ ऐसा?

शुभमन गिल के बुरे दिन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. टी20 इंटरनेशनल में तो उनकी किस्मत कुछ ज्यादा ही खराब नजर आ रही है, इसका सबूत एक बार फिर देखने को मिला. कटक टी20 में महज 4 रन बनाने वाले गिल न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 में पहली ही गेंद पर निपट गए. शुभमन गिल को लुंगी एन्गिडी ने पहली गेंद पर ही आउट कर दिया और इसके साथ ही भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान ने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में इतना खराब दिन देखा.
शुभमन गिल का गोल्डन डक
शुभमन गिल दूसरे टी20 में गोल्डन डक पर आउट हुए. ये उनका टी20 इंटरनेशनल में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में ही पहला गोल्डन डक है. शुभमन गिल पहली बार पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं. गिल के पास तकनीक है, उनका हैंड-आई कोऑर्डिनेशन भी कमाल है लेकिन इसके बावजूद वो रन बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. टी20 इंटरनेशनल में तो उनका बहुत बुरा हाल है.
अर्धशतक को तरसे गिल
शुभमन गिल इस साल टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक के लिए तरस गए हैं. इस साल उन्होंने 14 टी20 पारियों में महज 23.9 की औसत से 263 रन बनाए हैं. गिल को यशस्वी जायसवाल-संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को बेंच पर बैठाकर प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा रहा है, उन्हें उपकप्तान भी बना दिया गया है लेकिन प्रदर्शन के मोर्चे पर वो इन दोनों ही खिलाड़ियों के आसपास भी नहीं हैं. संजू सैमसन को तीन टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने के बावजूद खेलने का मौका नहीं मिल रहा और यशस्वी जायसवाल भी 160 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 723 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा का है. उनके नाम 1 टी20 शतक भी है, औसत भी 36 से ज्यादा का है, इसके बाद भी ये खिलाड़ी टीम से बाहर है. अब गिल को मौके मिल रहे हैं और वो फेल हो रहे हैं तो जाहिर तौर पर सवाल तो उठेंगे ही.






