ब्रेकिंग
हांसी में शामिल होंगे इस विधानसभी क्षेत्र के 110 गांव, CM सैनी ने किया ऐलान.... लुवास पलवल में खोलेगा पशु विज्ञान केंद्र, किसानों व पशुपालकों को होगा फायदा हरियाणा: सड़कों से हटेंगे खतरनाक साबित हो रहे बिजली के पोल, संबंधित विभागों से वसूला जाएगा खर्चा हांसी में स्कूटी की बैटरी फटने के कारण घर में लगी भीषण आग, पति की मौत...पत्नी व बच्चे झुलसे चार बच्चों की हत्यारोपी पूनम जज से बोली- लड़ना चाहती हूं मुकदमा...पति और सास से मिल्ने की जाहिर की इ... इस जिले में 2500 करोड़ रुपये खर्च कर बिछाई जाएगी 104 किमी लंबी रेलवे लाइन, सफर हो जाएगा आसान आजाद हिंद एक्सप्रेस में आग लगने से मचा हड़कंप, चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन भाजयुमो जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द, प्रदेश के सभी संभागों से सौंपा गया तीन-तीन नामों का पैनल सूरजपुर में एक करोड़ से ज्यादा का 3513 क्विंटल धान जब्त नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी को झटका, कांग्रेस ने रायपुर में भाजपा कार्यालय का किया घेराव
लाइफ स्टाइल

महिलाओं में 40 की उम्र के बाद क्यों बढ़ जाता है हेयर फॉल? क्या इसको कंट्रोल किया जा सकता है?

महिलाएं हों या पुरुष बालों का झड़ना एक आम समस्या है. हालांकि महिलाओं की बात करें तो 40 साल की उम्र के बाद उनमें हेयर फॉल ज्यादा होता है. कई मामलों में ये काबू में भी नहीं आता है. 40 के बाद हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है. क्या इसका कारण कोई बीमारी है. इसको कंट्रोल कैसे किया जा सकता है. इस बारे में एक्सपर्ट्स से जानते हैं.

मैक्स अस्पताल में डर्मेटोलॉजी विभाग में डॉ सौम्या सचदेवा बताती हैं कि40 वर्ष की आयु के बाद बाल झड़ने के कई कारण होते हैं. इनमें सबसे आम कारण होता है कि इस उम्र के बाद कुछ महिलाओं में मेनोपॉज हो जाता है. इस वजह से उनमें कई हार्मोन की कमी हो जाती है जो बाल झड़ने का कारण बनती है. अगर किसी महिला में आयरन, विटामिन डी और बायोटिन की कमी से हो जाए तो भी ये बालों की कमजोरी का कारण बनते हैं.

बीते कुछ सालों में देखा जा रहा है कि 40 से अधिक उम्र वाली महिलाओं में हेयर फॉल के मामले पहले की तुलना में काफी बढ़े हैं. इसके कई कारण हैं.

मानसिक तनाव भी एक बड़ी समस्या

डॉ. सौम्या बताती हैं कि महिलाओं में मानसिक तनाव भी बाल झड़ने का एक बड़ा कारण हैं. बीते कुछ सालों में मानसिक तनाव से होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं. इनका असर बालों पर भी हो रहा है. मानसिक तनाव बालों के विकास में बाधा डालता है और इस कारण बाल झड़ने लगते हैं. कुछ मामलों में ऑटोइम्यून बीमारियां भी हेयर फॉल का एक कारण होती है. इन बीमारियों का कोई इलाज नहीं होता है ऐसे में यह बालों के लगातार झड़ने का कारण बनती हैं.

कुछ महिलाओं में थाइराइड की बीमारी, डायबिटीज के कारण भी हेयर फॉल हो सकता है. ऐसे मामलों में अगर थाइराइड को कंट्रोल कर लें और डायबिटीज को भी कंट्रोल करें तो हेयरफॉल कंट्रोल हो सकता है.

क्या बालों को झड़ने से रोका जा सकता है?

अगर किसी महिला को ऑटोइम्यून बीमारी या जेनेटिक कारणों से हेयरफॉल है तो इसको पूरी तरह काबू करना मुश्किल है. अन्य मामलों में हेयर फॉल को रोका जा सकता है. इसके लिए ये टिप्स फॉलो करें

प्रोटीन, आयरन और विटामिन से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करें.

बालों के विकास के लिए विटामिन डी युक्त खाद्य पदार्थ जैसे मशरूम खाएं

खूब पानी पिएं

मानसिक तनाव न लें और इससे बचाव के लिए रोज योग करें

सिर की मालिश करें

Related Articles

Back to top button