पंजाब
पंजाब : कल इस इलाके में बिजली रहेगी गुल, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लगेगा Power Cut

नूरपुरबेदी : एस.डी.ओ. पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड उप-संचालन मंडल कार्यालय सिंहपुर (नूरपुरबेदी) इंजीनियर अखिलेश कुमार के हवाले से जारी किए गए एक बयान के माध्यम से जानकारी देते हुए विभाग के जे.ई. अजमेर सिंह ने बताया कि बिजली लाइनों की जरूरी मुरम्मत किए जाने के चलते हासिल हुए परमिट के तहत, 11 के.वी. हरिपुर फीडर के तहत आने वाले पचरंडा ऊपरला, पचरंडा निचला, रायपुर, झज्ज, डूमेवाल, हरिपुर और रामपुर निचला आदि गांवों की 16 दिसम्बर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। चलते काम के कारण बिजली कटौती का समय कम या ज्यादा भी हो सकता है।






