ब्रेकिंग
बोकारो से अपहृत ठेका कर्मी जयंत सिंह की हत्या, गिरिडीह से शव बरामद; 6 गिरफ्तार दुमका में कड़ाके की ठंड ने छीनी 2 जिंदगियां! आग तापते समय दो महिलाओं की मौत…मची चीख-पुकार रिम्स के बाद हरमू नदी, बड़ा तालाब और डैम होंगे अतिक्रमण मुक्त! हाईकोर्ट का आदेश- दो हफ्ते में करें प... धनबाद के एक घर में लगी भीषण आग, दो की मौत, बेटे-बहू की हालत गंभीर साहिबगंज के उधवा पक्षी अभयारण्य रामसर साइट घोषित, प्रवासियों पक्षियों का बना सुरक्षित जोन रांची में नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप झारखंड में सताने लगी है सर्दी , रांची का न्यूनतम पारा 6 डिग्री पहुंचा, ठंड के मामले में गुमला दूसरे ... सुकमा में नया सुरक्षा कैंप, माओवाद प्रभावित इलाके में मजबूत होगी पकड़, विकास को मिलेगी रफ्तार मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान: स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुधार पर जोर,डीईओ का औचक निरीक्षण "जो भी यात्रा होती है वह यूनिवर्सिटी के नियमानुसार और परमिशन से होती है", सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग क...
पंजाब

पंजाब में दहला मोहाली! कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अंधाधुंध फायरिंग, आयोजक की मौत, खिलाड़ी घायल, क्या थी हत्या की वजह? जांच शुरू

पंजाब के मोहाली के सोहना इलाके से एक बड़ी घटना सामने आई है. कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गोलीबारी हुई है. यह घटना सेक्टर-82 के मैदान में घटी, जहां कबड्डी मैच चल रहा था. जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवाल होकर आए हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में एक कबड्डी खिलाड़ी और टूर्नामेंट के आयोजक को गोली लगी, जिसमें आयोजक और खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां आयोजक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

टूर्नामेंट में आने वाले थे सिंगर मनकीरत औलख

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि पटाखे चल रहे हैं. मैच के दौरान करीब छह बार गोलियां चलाई गईं. गोलियां दर्शकों के ऊपर से गुजरीं. कबड्डी खिलाड़ी भी मैदान पर अभ्यास कर रहे थे, तभी अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी. गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. मशहूर गायक मनकीरत औलख भी इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले थे.

बता दें कि सोहाना कस्बे में बेदवान स्पोर्ट्स क्लब के चार दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा है. कई टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेने आ रही हैं. सोमवार शाम मैच के दौरान टूर्नामेंट में फायरिंग हुई. फायरिंग में कबड्डी प्रमोटर (आयोजक) कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए.

राणा बलाचौरिया को बदमाशों ने बनाया निशाना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने सीधे राणा बलाचौरिया को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जाते समय हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए, जिससे मैदान में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ DSP मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में राणा बलाचौरिया की मौत हो गई.

वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है.

राणा की बंबीहा गैंग से दुश्मनी थी- SSP मोहाली

मोहाली SSP हरमनदीप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चार से पांच हमलावरों ने गोलियां चलाईं. इस दौरान राणा बालाचौरिया के सिर में गोली लगी. गोलीबारी में राणा बालाचौरिया की मौत हो गई. SSP ने बताया कि राणा की बंबीहा गिरोह से दुश्मनी थी. सोहाना में चल रहे कबड्डी मैच के दौरान बदमाशों ने उन पर गोली चलाई. एक कबड्डी खिलाड़ी घायल है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button