जहरीली हवा पर संसद में जंग! प्रियंका गांधी उठाएंगी प्रदूषण का मुद्दा, भूपेंद्र यादव देंगे सरकार की ओर से जवाब

दिल्ली प्रदूषण से बेहाल है. विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर है और संसद में चर्चा की मांग कर रहा है, जिस पर सरकार राजी है. दिल्ली में एयर पॉल्यूशन पर आज लोकसभा में शॉर्ट टर्म डिस्कशन होगा. पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव शाम 5 बजे इस पर जवाब देंगे. ये चर्चा 4 घंटे तक चलेगी.
प्रदूषण के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा की शुरुआत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी. प्रियंका गांधी के बाद बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और तीसरे नंबर पर डीएमके सांसद कनिमोझी बोलेंगी. बीजेपी की तरफ से बांसुरी स्वराज के अलावा निशिकांत दुबे और संजय जायसवाल वक्ता होंगे.
जानकारी के मुताबिक लोकसभा में आज नियम 193 के तहत प्रदूषण पर चर्चा होगी. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस चर्चा की मांग कर रहे हैं और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद के अंदर और बाहर बार-बार इस पर जोर दिया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव इस चर्चा का जवाब देंगे, जो बिना मतदान के होगी, लेकिन इसे महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दों पर संसदीय ध्यान आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
लोकसभा के नियम 193 के तहत की जाएगी चर्चा
देश में बढ़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा लोकसभा के नियम 193 के तहत की जाएगी, जिसमें बिना मतदान के सदन में अहम विषय पर विचार रखा जाता है. चर्चा के दौरान विभिन्न दलों के सांसद वायु प्रदूषण से जुड़ी समस्याएं, इसके कारण और समाधान पर अपनी बात रखेंगे. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव शाम 5 बजे चर्चा का जवाब देंगे और सरकार का पक्ष सदन के सामने रखेंगे. मंत्री प्रश्नों, आपत्तियों और सुझावों का जवाब देंगे. प्रदूषण पर चर्चा 4 घंटे तक चलेगी.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए एक व्यवस्थित योजना विकसित करने के लिए संसदीय चर्चा की मांग की थी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के नेता को आश्वासन दिया था कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है.
VB-जी राम जी बिल पर शिवराज चौहान आज देंगे जवाब
इधर लोकसभा में ‘विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी (VB-जी राम जी) बिल, 2025 पर बुधवार को लंबी चर्चा हुई, जिसमें 98 सदस्यों ने भाग लिया. लोकसभा रात करीब 1:35 बजे स्थगित हुई. मनरेगा की जगह लाए गए वीबी-जीरामजी विधेयक पर चर्चा के दौरान सरकार और विपक्ष आमने-सामने दिखे. सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से बिल पर अपनी-अपनी राय रखी गई. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इस बहस का जवाब देंगे.






