खाने की प्लेट के लिए खूनी संघर्ष! ग्रेटर नोएडा में ऑर्डर लेट होने पर भड़के दबंग; दुकान के कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई, एक आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां चाप की दुकान पर काम करने वाले युवक की दबंगों ने नाम पूछकर बेरहमी से पिटाई की है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि चाप का ऑर्डर देर से देने और धार्मिक पहचान के आधार पर गाली-गलौज और मारपीट की गई है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित एक चाप की दुकान पर कुछ बदमाश चाप खाने पहुंचे थे. दुकान पर पहले से ग्राहकों की भीड़ थी, जिस वजह से ऑर्डर तैयार होने में थोड़ा समय लग गया. इसी बात को लेकर 3 से 4 युवकों ने दुकान पर काम कर रहे कर्मचारी से बहस शुरू कर दी. आरोप है कि बहस के दौरान युवकों ने पहले गाली-गलौज की और फिर कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी.
धार्मिक पहचान के आधार पर मारपीट
पीड़ित का कहना है कि इस दौरान धार्मिक पहचान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई, जिससे मामला और गंभीर हो गया. मारपीट के दौरान आरोपियों ने खुद ही वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद बिसरख थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और पीड़ित की शिकायत के आधार पर दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एक आरोपी अरेस्ट बाकी की तलाश जारी
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में ऑर्डर लेट होने के दौरान विवाद होने पाया गया है. बाकी सभी आरोपों को गंभीरता से लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. इसमे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश जारी है. किसी भी हालत में कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं डर का माहौल पैदा करती हैं. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों फिलहाल बिसरख पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।






