ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
हिमाचल प्रदेश

जम्मू-कश्मीर में बढ़ते अपराध पर महबूबा मुफ्ती का आरोप, बोलीं– 2019 के बाद हालात बिगड़े

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का कहना है कि घाटी में बाहरी लोगों के आने से अपराध बढ़ा है. उन्होंने कहा है कि 2019 के बाद से जम्मू में बाहरी लोगों का आना-जाना लगा है. अपराध दर बढ़ रहा है. स्थानीय लोगों का कारोबार बाहर से मंगवाया जा रहा है.

रविवार (21 दिसंबर) को पत्रकारों से बात करते हुए पीडीपी प्रमुख ने कहा कि 2019 के बाद बहुत सी दिक्कते आई हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में बाहर से लोग आ रहे हैं और अपराध बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि सूबे के लोग दिन-प्रतिदिन बदहाली का शिकार होते जा रहे हैं और इसलिए हम लोगों की बात सुनना चाहते थे. उन्होंने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि लोग क्या सोच रहे हैं. हम लोगों से सुनना चाहते थे कि PDP ऐसा क्या कर सकती है जिससे लोगों के हालात बेहतर हो सकें.

‘आरोपों के आधार पर नौकरी से नहीं निकालें’

इसके साथ ही रैटल बिजली परियोजना को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विधायक उन पर परोक्ष रूप से दबाव डाल रहे हैं कि वे बिजली परियोजना में अपने लोगों को नौकरी दें. लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. इसलिए अब वो उनके खिलाफ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है, तो ठीक है, उन्हें नौकरी न दें, लेकिन सिर्फ आरोपों के आधार पर किसी को भी नौकरी से नहीं निकालना चाहिए.

BSF को ‘उपजाऊ’ जमीन देने पर खड़े किए सवाल

इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने बीएसएफ को ‘उपजाऊ’ जमीन देने पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से पुलवामा जिले में सुरक्षा शिविर स्थापित करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) को ‘उपजाऊ’ भूमि आवंटित करने के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था. पुलवामा के पोचल गांव का दौरा करने के बाद मुफ्ती ने कहा था कि यह गांव के बीचों-बीच स्थित उपजाऊ जमीन है. इसे बीएसएफ को शिविर स्थापित करने के लिए नहीं दिया जाना चाहिए.

‘सीएम को हस्तक्षेप करना चाहिए’

उन्होंने कहा था कि कई लोगों की रोजी रोटी इस जमीन से जुड़ी हुई है.. उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री हैं और उन्हें जनता के हितों की रक्षा के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीएसएफ को बंजर भूमि दी जा सकती है. मुफ्ती ने ये भी कहा कि इस मुद्दे को वो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने भी उठाएंगी.

Related Articles

Back to top button