स्कूल में युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप, मां ने अतिथि शिक्षक को सरेआम चप्पलों से धुना

मैहर: नादन देहात थाना क्षेत्र के ग्राम दुबेही में शासकीय स्कूल से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्कूल में पढ़ाने वाले एक अतिथि शिक्षक पर युवती से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है. घटना के बाद पीड़िता की मां ने सरेआम आरोपी शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर दी. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है.
शिक्षक पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप
बताया जा रहा है कि, ग्राम दुबेही स्थित शासकीय स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक ने अपने पद और भरोसे का गलत फायदा उठाते हुए युवती के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया. पीड़िता ने डर और मानसिक तनाव के चलते घटना को कुछ समय तक छिपाए रखा. लेकिन बाद में उसने हिम्मत कर अपनी मां को पूरी बात बताई.
बेटी की बात सुनते ही फूटा आक्रोश
बेटी से छेड़छाड़ की जानकारी मिलते ही मां का गुस्सा बेकाबू हो गया. आक्रोशित मां ने आरोपी शिक्षक को सार्वजनिक स्थान पर पकड़ लिया और चप्पलों से पिटाई कर दी. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए.
कैमरे में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
घटना के समय मौजूद लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. लोग आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.






