ब्रेकिंग
"न्याय के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं": कुलदीप सेंगर की जमानत का भारी विरोध, दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर ल... "किश्तवाड़ में VPN पर पहरा": सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा— आतंकी कर सकते हैं गलत इस्तेमाल, प्रशासन ने... "PM मोदी का 'Gen Z' कनेक्शन": बोले प्रधानमंत्री— आपमें है दुनिया बदलने का दम, मुझे आपकी काबिलियत पर ... खाकी पर भारी पड़ा 'ओवर कॉन्फिडेंस': संभल में 12 पुलिसकर्मियों ने मिलकर लिखी फर्जी मुठभेड़ की कहानी, का... "अंकिता केस में नया सियासी मोड़": दुष्यंत गौतम का पलटवार— विपक्ष पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप, उत... बागबानी में पंजाब देशभर में अव्वल: 7100 करोड़ के प्रोजेक्ट और ‘अपणा पिंड-अपणा बाग’ से जुड़ा किसानों क... "इंसानियत शर्मसार, सीमा विवाद में उलझी खाकी": पटना में 7 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव, 4 थानों की पुल... शाही पदवी की लड़ाई: प्रिंस अजमत जाह के खिलाफ लामबंद हुए परिवार के अन्य सदस्य, जानें क्यों बढ़ा मनमुटाव "बीजेपी में जाना थी गलती, अब सुधारी": टीएमसी में शामिल हुईं बंगाली एक्ट्रेस, ममता बनर्जी के नेतृत्व ... "दिल्ली में प्रदूषण पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'": 100 डग्गामार बसें जब्त, 28 पीयूसी सेंटर सस्पेंड; सरकार क...
महाराष्ट्र

MNS को लगा ‘महाजन’ झटका: राज ठाकरे के वफादार रहे प्रकाश महाजन अब शिंदे के सिपाही, चुनाव से पहले बिगाड़ेंगे गणित

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अपने विरोधियों से बाजी मार ली है. इस बार एकनाथ शिंदे ने मनसे नेता राज ठाकरे को बड़ा झटका दिया है. दरअसल एकनाथ शिंदे की सेना में दिवंगत प्रमोद महाजन के बड़े भाई प्रकाश महाजन शामिल हो गए हैं. उन्होंने औपचारिक रूप से शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की है. राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश महाजन के इस कदम को राज ठाकरे के लिए बड़ा झटका मान रहे हैं. क्योंकि प्रकाश की गिनती मनसे के बड़े नेताओं में होती थी. प्रकाश महाजन के आने से सत्ताधारी शिवसेना को नगर निगम चुनावों में बड़ा फायदा मिल सकता है.

राज ठाकरे की मनसे में रहे प्रकाश महाजन के शिवसेना में शामिल होते ही उनके साथ दिनेश कुबल समेत 2017 से 2022 के कार्यकाल के कुल 89 पूर्व पार्षदों ने भी शिवसेना ज्वाइन कर ली. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रकाश महाजन का शिवसेना में शामिल होना पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ‘मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूं. उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है. मैंने उन्हें बहुत करीब से देखा है, वे मूल रूप से दिल से शिवसैनिक हैं और बालासाहेब ठाकरे के विचारों से प्रेरित रहे हैं.’

प्रकाश महाजन के आने से शिवसेना होगी मजबूत

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि प्रकाश महाजन ने अपने राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभाई, लेकिन कभी अपने पद का दुरुपयोग नहीं किया. उन्होंने हमेशा गरीब और जरूरतमंद लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए काम किया. एकनाथ शिंदे ने कहा, “राजनीति में धैर्य जरूरी है और प्रकाश महाजन ने कभी अपनी गरिमा का उल्लंघन नहीं किया. उनके आने से शिवसेना मजबूत होगी.” शिंदे ने यह भी स्पष्ट किया कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे के विचारों को आगे बढ़ा रही है और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में महायुति भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी.

शिवसेना पर बढ़ रहा लोगों का भरोसा

उन्होंने कहा कि भाजपा-शिवसेना का गठबंधन विचारों का गठबंधन है, ठीक उसी तरह जैसे बालासाहेब ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी का गठबंधन रहा है. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण से हुई मुलाकात का भी उल्लेख किया गया. इसी कार्यक्रम में एनसीपी से जुड़े वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद बबन कडवजे, कोल्हापुर की महिला नेता चौगुले, शारदा लभाटे समेत कई अन्य नेताओं ने भी शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की. एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में महाराष्ट्र में हुए विकास कार्य और जनहितकारी योजनाओं के चलते लोगों का शिवसेना पर भरोसा लगातार बढ़ रहा है.

हिंदुत्व के मुद्दे को शिंदे समझते हैं

शिवसेना में शामिल होने के बाद प्रकाश महाजन ने कहा, “मैंने आधिकारिक रूप से शिवसेना जॉइन कर ली है. मैं पहले भी शिवसेना का उपनेता रह चुका हूं।. शिंदे साहब की खासियत यह है कि मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख होने के बावजूद वे खुद को शिवसेना का कार्यकर्ता मानते है.” प्रकाश महाजन ने मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी महाराष्ट्र को संभाला. “भारी बारिश के दौरान रात डेढ़ बजे गांव पहुंचकर हालात संभालना उनकी कार्यशैली को दर्शाता है. मैं हिंदुत्व के मुद्दे पर काम करना चाहता था और शिंदे साहब इसे सही मायने में समझते हैं.”

Related Articles

Back to top button