ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
लाइफ स्टाइल

सर्दियों में स्किन इन्फेक्शन से बचना है? तो जान लें नहाने के पानी का सही तापमान; डर्मेटोलॉजिस्ट की खास सलाह

सर्दियों का मौसम स्किन के लिए चुनौती भरा होता है. ठंड और कम नमी के कारण त्वचा रूखी, खिंची हुई और सेंसिटिव हो जाती है. जिन लोगों को पहले से स्किन से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, उनके लिए यह मौसम और ज्यादा सावधानी मांगता है. नहाने की आदतें भी इस दौरान अहम भूमिका निभाती हैं, क्योंकि गलत तरीके से नहाने पर स्किन की परेशानी बढ़ सकती है. कई बार लोग ठंड से बचने के लिए पानी के तापमान पर ध्यान नहीं देते या नहाने के बाद स्किन केयर को नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में खुजली, जलन और असहजता महसूस हो सकती है.

इसलिए सर्दियों में स्किन की बीमारियों के मरीजों को अपनी दिनचर्या में कुछ छोटे बदलाव करने की जरूरत होती है. आइए जानते हैं कि सर्दियों में स्किन की बीमारियों के मरीजों को कैसे पानी से नहाना चाहिए, ताकि त्वचा को आराम मिले और परेशानी न बढ़े.

स्किन की बीमारियों के मरीजों को सर्दियों में कैसे पानी से नहाना चाहिए?

मैक्स हॉस्पिटल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सौम्या सचदेवा बताती हैं कि सर्दियों में स्किन की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए नहाने का सही तरीका बेहद जरूरी होता है. इस मौसम में बहुत गर्म या बहुत ठंडे पानी से नहाने से बचना चाहिए. ऐसे में गुनगुना पानी सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह त्वचा को आराम देता है और असहजता कम करता है. नहाने का समय भी सीमित रखें, ज्यादा देर तक पानी में रहने से स्किन ड्राई हो सकती है.

हल्के और माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें, ताकि त्वचा पर अधिक असर न पड़े. सही पानी से नहाने का फायदा यह होता है कि स्किन की नमी बनी रहती है और जलन या खिंचाव कम महसूस होता है. इससे त्वचा ज्यादा संतुलित रहती है और रोजमर्रा की परेशानी घटती है. सही आदतें अपनाने से सर्दियों में भी स्किन को सुरक्षित रखा जा सकता है.

स्किन हेल्थ के लिए ये भी जरूरी

सर्दियों में स्किन को स्वस्थ रखने के लिए नहाने के अलावा भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. नहाने के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर लगाना फायदेमंद होता है, ताकि त्वचा की नमी लॉक हो सके. दिनभर पर्याप्त पानी पीना भी स्किन हेल्थ के लिए जरूरी माना जाता है. ठंडी हवा से बचाव के लिए बाहर जाते समय त्वचा को ढककर रखें.

बहुत ज्यादा साबुन या केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें. संतुलित डाइट और पर्याप्त आराम भी त्वचा को बेहतर बनाए रखने में मदद करते हैं. अगर स्किन की समस्या ज्यादा बढ़े, तो बिना देरी किए डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी होता है.

Related Articles

Back to top button