Audio Viral: “कुएं में गिरो तुम और तुम्हारा अध्यक्ष”, हरियाणा में BJP विधायक ने जिला महामंत्री को फोन पर लताड़ा…

पलवल: पलवल जिला की होडल विधानसभा से बीजेपी विधायक ने जिला महामंत्री को जमकर लताड़ लगाई है। इसका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। विधायक के गृह क्षेत्र में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती पर सुशासन दिवस का प्रोग्राम रखा गया था। लेकिन इसके बारे में विधायक को कोई जानकारी नही दी गई और ना ही उनसे कोई बातचीत की गई थी।
प्रोग्राम में बुलाने के लिए जब महामंत्री ने उनको कॉल किया तो विधायक आग-बबूला हो गए और उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक ने यहां तक कहा कि तुम्हारा जिला अध्यक्ष इतना बड़ा नेता नही है जो विधायक के पास भी कॉल ना कर सके। अब कुआं में गिरो तुम और तुम्हारा जिला अध्यक्ष , में अपनी पार्टी में आप चला लूंगा। जिला अध्यक्ष कल बना है में 11 साल से पार्टी को खींच रहा हूं। 4 दिन रूक जाओं तुम सबको सबक सिखाऊंगा।उसको बोल देना मैं दूसरे तरीका का एमएलए हूं।
आपको बता दे कि 25 दिसंबर को होडल में भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती पर सुशासन दिवस का प्रोग्राम रखा था। जिसके बारे में विधायक को नही बताया गया था। प्रोग्राम से पहले महामंत्री ने विधायक को सूचना देने के लिए जब कॉल किया था।
अब जानिए विस्तार से विधायक और महामंत्री के बीच में क्या बातचीत हुई
महामंत्री : नमस्ते विधायक जी
विधायक : नमस्ते जी
महामंत्री : ठीक हो सर
विधायक : हां जी बढ़िया जी
महामंत्री : मैं ये कह रहा था कल विधानसभा में सम्मेलन होना है, हर विधानसभा में सम्मेलन हो रहे है जी
विधायक : हूं
महामंत्री : अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती को लेकर पूरे हरियाणा में प्रोग्राम चल रहे है ,तो इसमें कल आपके विधानसभा में प्रोग्राम रखा है
विधायक : जयराम जी मुझे लग रहा है इनका दिमाग हिल गया है
महामंत्री : जी कैसे विधायक जी
विधायक : महामंत्री होकर आपका दिमाग हिल गया है जय राम जी, मुझे लगता है।
महामंत्री : जी कैसे
विधायक : तुम्हारा नेता जो जिला अध्यक्ष इतना बड़ा नेता नही है कि जो आपको जिम्मेदारी दे रखी है। जो विधायकों को भी फोन नही करेगा। फिर मेरा तो नाम ही नही है तो मैं क्यों आये इस प्रोग्राम में
महामंत्री : आपका नाम कैसे नहीं है जी
विधायक : अपने पोस्ट तो पढ़ लो पहले क्या पोस्ट डाला है आपने
महामंत्री : सर उसमें अध्यक्षता को जिला अध्यक्ष की है
विधायक : हां
महामंत्री : मुख्यअतिथि बाहर से हैं, बाकी तो बीजेपी ही कर रही है इसको
विधायक : मेरा नाम है कहीं, कि होडल विधायक भी रहेंगे उसमें
महामंत्री : वो तो आप अफकोस रहोगे, जो पोस्टर लगेंगे उसमें सभी में आप रहोगे विधायक जी
विधायक : अरे ये बताओं जो पोस्ट डाली है तुमने उस पोस्ट में मेरा नाम है क्या
महामंत्री : मैं तो समझ गया ,ये पोस्ट तो मुझे बनाकर अध्यक्ष जी ने डाली है।
विधायक : कुआं में जाए तेरा अध्यक्ष और ऊपर से जाओ आप लोग, मुझे क्या लेना देना जयराम भाई। आप सुबह-सुबह मेरा दिमाग खराब मत किया करों।
महामंत्री : नहीं नहीं जी, मैं नही कर रहा भैया
विधायक : आपके साथ मेरे दूसरे तरीके के पारिवारिक रिश्ते है।
महामंत्री : मैं तो आपको
विधायक : और भाई इसलिए मैं तो आपका फोन उठा लेता हूं।
महामंत्री :मैं तो आपको इसलिए फोन कर रहा हूं ।
विधायक : एक मिनट सुनो आप पहले मेरी बात सुनों।
महामंत्री : जी
विधायक : भारतीय जनता पार्टी का जो आपका जिला अध्यक्ष जो प्रोग्राम कर रहा है ना, लिख लो, और इसको कहीं सेव भी कर लेना बेशक से। अगर मेरा नाम कहीं लिखोगे और मुझे आदर के साथ बुलाओगे को मैं आऊंगा नही तो मुझे फोन मत करना। मैं अपनी पार्टी अपने आप चला लूंगा। मैं अपने लोगों को अपने आप देख लूंगा -बना लूंगा। कैसे प्रोग्राम करने है कैसे नही करने है कोई मैं जिला अध्यक्ष के ऊपर डिपेंड नही हूं।
विधायक : जिला अध्यक्ष तो कल बना है 11 साल से पार्टी को खींच रहा हूं मैं।
महामंत्री : अअअअ
इसके बाद विधायक गुस्से में आ गए
विधायक : कोई मैं पागल हूं ,ऐसे पोस्ट डाल दी। पोस्ट में मेरा नाम तक नही है जो है कि मेरे होडल में प्रोग्राम हो रहा है और मुझे पता तक नही है। कर लो राजनीति जितनी करनी है। रूक जाओ अभी 4 दिन में बताउंगा।
महामंत्री : विधायक जी
विधायक : 4 दिन रूक जाओ 4 दिन, जिला अध्यक्ष को भी बता देंगे और जो है ना उसके पदाधिकारियों को भी बता दूंगा। 4 दिन रूको तुम, अभी तो देखा ही इतना बड़ा खेल और बताउंगा।
महामंत्री : विधायक जी मेरी बात
विधायक : जब धरने पे बैठूंगा ना तो जब बताऊंगा तुम लोगों को।
महामंत्री : विधायक जी मेरी बात तो सुनो, आप निराश मत होइए। मैं ये कह रहा हूं सुनो आप आप
विधायक :मेरे बिना पूछे मेरे हल्के में कैसे रख दिया प्रोग्राम
महामंत्री : आपके हल्के का कार्यक्रम है।
विधायक : मेरे बिना पूछे कैसे रख दिया। किसने रखा है प्रोग्राम ,पहले मुझे ये बताए किसने रखा है प्रोग्राम मेरे हल्के में
महामंत्री : जिला अध्यक्ष ने रखा है जी
विधायक : जिला अध्यक्ष को ये बता दे ,जो है ना ज्यादा राजनीति मत करें।
महामंत्री :हां
विधायक : हां ,कभी ज्यादा राजनीति के चक्कर में पड़ रहा हो।
महामंत्री : जिला अध्यक्ष जी ने ही रखा है जी
विधायक : ना उसको ये पूछ ले किससे पूछ कर रखा है प्रोग्राम मेरी विधानसभा में । अब तुम लोग ज्यादा राजनीति मत करों ,मेरे हल्के में मैं फिर भी कह रहा हूं जयराम ।
महामंत्री : भैया भैया मुझे तो आप
विधायक : आप मेरे हल्के में मुझसे पूछे बगैर मीटिंग कर रहे हो, नेतागिरी कर रहे हो। मेरे हल्के में प्रोग्राम रख रहे हो और मेरे को पूछ नही रहे हो। मैं इसलिए कह रहा हूं ये राजनीति ज्यादा दिन की नही चलती आप लोग पुराने लोग हो। पुराने उठने-बैठने वाले हो तो मेरे हल्के में ज्यादा राजनीति मत करों। ये अच्छा रहेगा आप लोगों के लिए ज्यादा बढ़िया रहेगा।
विधायक : मैं दूसरे तरीका का एमएलए हूं। मैं बुरे तरीके का एमएमए हूं और भाइयों के साथ भाइयों की तरह रहने वाला एमएलए हूं।
महामंत्री : भैया मेरा काम है सूचना देना।
विधायक : नहीं मेरे को क्या सूचना दे रहे हों, आप उसको बोल दो मैं फोन नही करूंगा विधायक को
महामंत्री : मैं बोल दूंगा आगे से और बताइये
विधायक : आगे से आप मेरे को पार्टी के प्रोग्राम के लिए फोन नही करोंगे।
महामंत्री : जी ठीक है।
विधायक : पर्सनल आपके हमारे साथ पारिवारिक रिश्ते है उसके लिए आप 10 बार फोन करों। मेरी तरफ से बोल देना उसको, मेरे को फोन ना करें।
महामंत्री : जी मैं मैं बोल दूंगा उनको ठीक है जी।
विधायक : बोल देना मेरे को विधायक ने बोल दिया कि, मेरे पास फोन मत करना अगर फोन करेगा तो जिला अध्यक्ष फोन करेगा।
महामंत्री : जी ठीक है ठीक है
विधायक :कोई लाड साहब है क्या वो बहुत बड़ा। मेरे हल्के में प्रोग्राम कर रहा है और मेरे को बता भी नही रहा है।
महामंत्री : हूं
विधायक : फॉर्मेलिटी पूरी करने के लिए फोन कर रहे हो क्या?
महामंत्री : फॉर्मेलिटी को नही जी, देखो अब ये है।
विधायक : अरे फॉर्मेलिटी, मैं नारेबाजी और कराऊंगा तुम्हारे खिलाफ, प्रभारी जी आ रहे है ना वहां ।
महामंत्री : हॉ प्रभारी जी आ रहे है सतीश पूनिया जी।
विधायक : हां प्रभारी जी के सामने ही कराऊंगा नारेबाजी , प्रभारी जी के सामने ही कराऊंगा ये सब चीजें।
महामंत्री : कोई बात नही आप रखना उसके समक्ष जो चींजे है।
विधायक : मैं क्यों रंखू , मैं तो बाहर रोड़ पर करवाऊंगा। मैं अन्दर तो जाऊंगा ही नही। तुम प्रोग्राम करवा रहे हो नायर ( जगदीश नायर होडल से बीजेपी के पूर्व विधायक ) को नेता बना रहे है।
महामंत्री : आप हमारे विधायक हो क्यों नही जाओगे, ऐसे क्यों कह रहे हो।
विधायक : मेरा क्या लेना देना जो मैं जाऊं। मेरा प्रोग्राम है क्या, मुझसे पूछ कर रखा है तुमने प्रोग्राम।
महामंत्री : ये तो है
विधायक : मेरे से पूछ कर रखा है क्या प्रोग्राम , राजनीति कर रहे हो मेरे हल्के में जा-जा के। कभी तुम चले जाते हो कभी दूसरा महा मंत्री चला जाता है। अब जिला अध्यक्ष ने प्रोग्राम रख दिया।
महामंत्री : मैं अध्यक्ष जी को बोलता हूं आपको फोन करेंगे।
विधायक : हां फिर, मजे ले रहे हो ज्यादा
महामंत्री : मैं अभी बोलता हूं जी , अभी बोल रहा हूं बड़े भैया
महामंत्री को नोटिस देंगे विधायक
जब इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक हरेन्द्र रामरतन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे हल्के में बिना मुझे पूछे प्रोग्राम रखा गया था। महामंत्री जयराम प्रजापति ने गलत तरीके से ऑडियो रिकार्ड करके इसको वायरल किया है। जिसको लेकर विधायन ने महामंत्री जयराम प्रजापति को नोटिस देकर कार्यवाही करने की बात कही है। विधायक का कहना है कि एक विधायक की प्राइवेसी को इस तरह से वायरल करना पूरी तरह से गलत है। वह इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करांएगे।
जिला अध्यक्ष और महामंत्री ने नही दिया रिप्लाई
जब इस मामले को लेकर जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला और जिला महामंत्री जयराम से उनका पक्ष जानने के लिए कॉल किया तो उन्होंने कॉल नही उठाया। जिसके बाद जिला अध्यक्ष को मैसेज डालकर रिप्लाई लेना चाहा तो उन्होंने कोई रिप्लाई नही दिया।






