हरियाणा में बेरोजगारी दर पिछले 7 साल के सबसे निचले स्तर पर आई, 5 सालों में 15 लाख युवाओं को मिला रोजगार

आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में बेरोजगारी दर सात सालों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। आज के इस समय गांवों में प्रति हजार सिर्फ 31 और शहरों में 40 लोग बेरोजगार हैं। जहां 2017-18 में शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा 73 और ग्रामीण क्षेत्रों में 93 तक पहुंच चुका था।
हरियाणा में बेरोजगारी घटने के पीछे विशेषज्ञ एमएसएमई की बड़ी भूमिका
हरियाणा में बेरोजगारी घटने के पीछे विशेषज्ञ एमएसएमई की बड़ी भूमिका मानते हैं। फिलहाल करीब 12 लाख एमएसएमई में ढाई लाख से ज्यादा इकाई पिछले 5 वर्षों में हरियाणा में स्थापित हुई हैं, जिनमें 15 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिला। वहीं पड़ोसी राज्य राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाबा और दिल्ली से तुलना करें तो हरियाणा की स्थिति बेरोजगारी दर में सबसे ठीक है।
यहां देखें बेरोजगारी दर में आया उतार-चढ़ाववर्ष
शहर गांव
2017-18 73 93
2018-19 87 95
2019-20 65 65
2020-21 81 54
2021-22 89 90
2022-23 65 58
2023-24 40 31






