“दिल्ली में ‘ऑपरेशन आघात’ से हड़कंप”: नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों की धरपकड़

दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न से पहले ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत संवेदनशील इलाकों में रातभर चली कार्रवाई में सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार, शराब, गांजा और लाखों रुपये नकद जब्त किए हैं. इस अभियान का उद्देश्य नए साल पर अपराध-मुक्त और सुरक्षित माहौल बनाना है, ताकि लोग शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव मना सकें.
दिल्ली पुलिस की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट टीम ने ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत शुक्रवार रात को 285 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो दर्जन अवैध हथियार, लाखों रुपये नकद, अवैध शराब, ड्रग्स और चोरी का सामान जब्त किया है.
ऑपरेशन आघात का मकसद त्योहारों के दौरान अपराधों को रोकना है. इसके जरिए परेशानी पैदा करने वाले संदिग्धों का पता लगाना और हिरासत में लिया जा रहा है. ताकि वे किसी भी तरह का उत्पाद न मचा सकें.
कुल मिलाकर 7 किलो गांजा बरामद
पुलिस ने बताया कि कड़ी सुरक्षा अभियान के दौरान कम से कम 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ये गिरफ्तारियां विभिन्न कानूनों के तहत की गईं, जिनमें आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट, NDPS एक्ट और जुआ एक्ट के प्रावधान शामिल हैं. इसके अलावा, नए साल के दौरान अपराध-मुक्त जश्न सुनिश्चित करने के लिए 504 लोगों को भी हिरासत में लिया गया.
पुलिस ने बताया कि इस अभियान के दौरान कुल 1,306 लोगों को रोककर पूछताछ की गई, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके.
पुलिस ने विभिन्न आरोपियों से 21 अवैध हथियार, 27 वाहन, 12,000 से ज़्यादा शराब की बोतलें, लगभग 2.5 लाख रुपये नकद और 7 किलो गांजा भी जब्त किया. 16 आदतन अपराधियों को हिरासत में लिया गया.
सितंबर में शुरू हुआ था ऑपरेशन आघात
ऑपरेशन आघात की शुरुआत साल 2025 के सितंबर महीने में की गई थी. इसका मकसद संगठित अपराध, नशा तस्करी, अवैध शराब पर लगाम लगाना था. अक्टूबर 2025 में ऑपरेशन आघात 2.0 चलाया गया था. ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ की शुरुआत दिसंबर में हुई है. इसमें अब तक सैकड़ों गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.






