ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
हिमाचल प्रदेश

“कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम”: नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. शनिवार को श्रीनगर बारामूला हाईवे के उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने ट्रैफिक रोककर IED को नष्ट कराया. इस दौरान ट्रैफिक को दूसरी तरफ डायवर्ट किया गया.

उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके के हाइगाम के पास शनिवार को संदिग्ध चीज मिली. जिसकी सूचना के बाद हड़कंप मच गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना, CRPF और पुलिस की एक जॉइंट टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. इसके बाद हाईवे के दोनों तरफ के ट्रैफिक को रोक दिया गया. इसके बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) टीम को बुलाया गया. अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर ट्रैफिक को रोका गया था.

जांच के बाद IED को किया नष्ट

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड की टीम ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू की. इसके बाद थोड़ी देर जांच के बाद उसे नष्ट कर दिया गया. इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल रहा. वहां के ट्रैफिक को दूसरी तरफ डायवर्ट कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि IED को यहां पर किसने रखा है इसकी जांच की जा रही है. पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है.

IED क्या होता है?

इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) एक बम या अन्य विस्फोटक उपकरण है जिसे अनौपचारिक या गैर-पारंपरिक तरीके से बनाया और इस्तेमाल किया जाता है. इसमें अक्सर आसानी से उपलब्ध सामग्री का उपयोग किया जाता है, जो विशेष रूप से विस्फोटक के रूप में उपयोग के लिए डिजाइन नहीं की गई होती है. IED आतंकवादियों, सैन्य बलों या अन्य व्यक्तियों या समूहों द्वारा बनाए और उपयोग किए जा सकते हैं और आमतौर पर लोगों या बुनियादी ढांचे को विनाश, क्षति या चोट पहुंचाने के लिए डिजाइन किए जाते हैं.

Related Articles

Back to top button