बीड़ बिलिंग में मातम: उड़ान भरते ही अनियंत्रित होकर जमीन पर आ गिरा पैराग्लाइडर, पल भर में खत्म हुई जिंदगी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बीड़ बिलिंग में शनिवार को पैराग्लाइडिंग के दौरान एक बड़ा हादसे हो गया. इसमें पैराग्लाइडर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पर्यटक की जान बाल-बाल बच गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने FIR दर्ज कर हादसे की कारणों की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से एडवेंचर एक्टिविटी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
घटना की जानकारी देते हुए कांगड़ा ASP वीर बहादुर ने बताया कि बीड़-बिलिंग टेक ऑफ पॉइंट से टैंडम फ्लाइट के दौरान ग्लाइडर में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वो मौके पर ही अनियंत्रित होकर नीचे सड़क के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में स्थानीय पैराग्लाइडर को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं, उड़ाने भरने वाले पर्यटक की जान बाल-बाल बच गई.






