ब्रेकिंग
क्रूरता की हद पार: मिट्टू झा के सीने में उतार दीं 30 गोलियां, अब 30 थानों की पुलिस कर रही है कातिलों... बुद्धम शरणम गच्छामि: पिपरहवा के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, दुनिया देखे... उत्तराखंड की राजनीति में उबाल: मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर छिड़ा 'राज्य बनाम राज्य' का विवाद जिम कॉर्बेट में 'आदमखोर' का खौफ: लकड़ी लेने गई महिला को खींच ले गया टाइगर, गांव में पसरा सन्नाटा नोएडा की सड़क बनी डांस फ्लोर! चलती कार की छत पर कपड़े उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल बांदा हत्याकांड: सपा नेता को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर बोली युवती- 'मर्यादा पर हाथ डाला तो उठा लिय... लालू प्रसाद यादव के नए घर पर सियासी बवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने जांच के दिए संकेतडिप्टी सीएम का स... "हिमाचल का 'सीक्रेट' गांव: जहां रहते हैं सिर्फ दो भाई, पर सुविधाएं ऐसी कि शहर भी फेल!" "शराब की नदियों में बहा 2026 का स्वागत: रांची में जश्न का ऐसा रंग, ठेकों पर कम पड़ गया स्टॉक!" NCR में साफ होने लगा आसमान: CAQM ने हटाए ग्रैप-3 के कड़े नियम, जानें अब आपको किन कामों की मिली छूट
खेल

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! विजय हजारे ट्रॉफी में दहाड़ेंगे विराट कोहली, इस दिन मैदान पर मचेगा गदर

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली इन दिनों लिस्ट ए क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की टीम के लिए 2 मैच खेलते हुए उन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाए थे. बता दें, बीसीसीआई ने सभी सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को कम से कम 2 मैच इस टूर्नामेंट में खेलने का निर्देश दिया था. हालांकि, दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पुष्टि की है कि कोहली इस टूर्नामेंट में एक और मैच खेलने वाले हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में फिर उतरेंगे विराट कोहली

रोहन जेटली ने ऐलान किया है कि विराट कोहली 6 जनवरी को बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रेलवे के खिलाफ मैच में खेलेंगे. यह उनका टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला होगा. दरअसल, कोहली खुद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज की तैयारी के लिए एक और मैच खेलना चाहते हैं. इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. कोहली ने अब तक खेले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है, एक में 131 रन और दूसरे में 77 रन बनाए हैं. इन पारियों से दिल्ली को अहम जीत भी मिली है.

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पीटीआई को बताया, ‘फिलहाल, वह खेल रहे हैं. विराट ने तीन मैचों के लिए अपनी उपलब्धता बताई है. दूसरी और, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम 8 जनवरी तक वडोदरा में इकट्ठी होगी, ऐसी संभावना है कि कोहली एक दिन पहले पहुंच सकते हैं और प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं.

रेलवे की टीम से बदला लेने का मौका

इससे पहले, विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में भी रेलवे के खिलाफ एक मुकाबला खेला था. ये मैच जनवरी 2025 में खेला गया था, जो 12 साल के लंबे इंतजार के बाद उनका पहला घरेलू फर्स्ट क्लास मैच था. उस मुकाबले में वह सिर्फ 6 रन ही बना सके थे. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. ऐसे में इस बार विराट कोहली के पास रेलवे की टीम से बदला लेने का मौका होगा.

Related Articles

Back to top button