ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
खेल

Dhoni ने चैंपियंस लीग 2013 फाइनल में बनाया था क्या कमाल का प्लान- आर अश्विन

नई दिल्ली। MS Dhoni की कप्तानी में भारत ने आइसीसी का तीसरा खिताब साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के तौर पर जीता था। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर ये उपलब्धि अपने नाम की थी। बारिश की वजह से ये मुकाबला 20-20 ओवर का खेला गया था और इसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए थे। इस मैच में इंग्लैंड की टीम में जोनाथन ट्रॉट थे जो खतरनाक फॉर्म में थे और उनका विकेट भारत के लिए काफी अहम था।

मैच की दूसरी पारी के छठे ओवर में धौनी ने आर अश्विन की गेंद पर ट्रॉट को स्टंप आउट कर दिया और भारत की जीत की नींव रखी। इस ओवर के बारे में आर अश्विन ने बताया कि आखिर वो किस तरह से मैच का रुख या फिर खिलाड़ी की अगली चाल को भांप जाते थे। अश्विन ने सुरेश रैना से इंस्टग्राम पर बात करते हुए बताया कि किस तरह से धौनी ने ट्रॉट को आउट करने का प्लॉट तैयार किया। 

अश्विन ने बताया कि ट्रॉट मेेरे पहले ही ओवर में आउट हो गए थे। जब मैं गेंदबाजी करने जा रहा था तब माही भाई मेरे पास आए और कहा कि इसे ओवर द विकेट गेंदबाजी मत करना। उसे राउंड द विकेट गेंदबाजी करना। जैसे ही वो लेग साइड में खेलेगा गेंद घूमेगी और वो स्टंप हो जाएगा। मुझे अभी तक ये बात समझ में नहीं आई कि उन्होंने ये कैसा बोला। उन्होंने कहा कि ये धौनी की महानता थी कि वो पहले ही काफी बातों को परख लेते थे और इसकी वजह से ही भारतीय क्रिकेट टीम को कई मैचों में जीत मिली।

इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को कमाल की जीत मिली थी। फाइनल मैच अंतिम ओवर तक खेला गया और काफी रोमांचक रहा था। इंग्लैंड की टीम ने मैच को अपने कंट्रोल में कर रखा था। इयोन मोर्गन और रवि बोपारा के बीच अच्छी साझेदारी हुई थी और ऐसा लग रहा था मैच भारत के हाथ से निकल जाएगा। दोनों बल्लेबाज सेट थे, तभी धौनी ने 18वां ओवर ईशांत शर्मा को दिया और उन्होंने इन दोनों सेट बल्लेबाजों का आउट कर दिया। इसके बाद मैच पलट गया और दवाब में इंग्लिश टीम बिखर गई और भारत को 5 रन से जीत मिली साथ ही भारत ने धौनी के अंडर में तीसरा आइसीसी खिताब भी जीता।

Related Articles

Back to top button