ब्रेकिंग
क्रूरता की हद पार: मिट्टू झा के सीने में उतार दीं 30 गोलियां, अब 30 थानों की पुलिस कर रही है कातिलों... बुद्धम शरणम गच्छामि: पिपरहवा के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, दुनिया देखे... उत्तराखंड की राजनीति में उबाल: मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर छिड़ा 'राज्य बनाम राज्य' का विवाद जिम कॉर्बेट में 'आदमखोर' का खौफ: लकड़ी लेने गई महिला को खींच ले गया टाइगर, गांव में पसरा सन्नाटा नोएडा की सड़क बनी डांस फ्लोर! चलती कार की छत पर कपड़े उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल बांदा हत्याकांड: सपा नेता को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर बोली युवती- 'मर्यादा पर हाथ डाला तो उठा लिय... लालू प्रसाद यादव के नए घर पर सियासी बवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने जांच के दिए संकेतडिप्टी सीएम का स... "हिमाचल का 'सीक्रेट' गांव: जहां रहते हैं सिर्फ दो भाई, पर सुविधाएं ऐसी कि शहर भी फेल!" "शराब की नदियों में बहा 2026 का स्वागत: रांची में जश्न का ऐसा रंग, ठेकों पर कम पड़ गया स्टॉक!" NCR में साफ होने लगा आसमान: CAQM ने हटाए ग्रैप-3 के कड़े नियम, जानें अब आपको किन कामों की मिली छूट
खेल

क्रिकेट जगत में शोक की लहर! 54 शतकों का नायक जिंदगी की जंग हारा? कोमा में पहुंचे डैमियन मार्टिन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डैमियन मार्टिन अस्पताल में भर्ती हैं और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की कई सारी रिपोर्ट में इस खबर की पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर दिमागी बुखार के चल रहे इलाज के दौरान कोमा में चले गए हैं. डैमियन मार्टिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 54 शतक लगाए हैं.

कोमा में गए डैमियन मार्टिन

ऑस्ट्रेलियाई अखबार द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के हवाले से डैमियन मार्टिन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर की जानकारी दी. द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक डैमियन मार्टिन का अस्पताल दिमागी बुखार का इलाज चल रहा था. उसी दौरान दवाओं के रिएक्शन के चलते वो कोमा में चले गए. रिपोर्ट के मुताबिक मार्टिन की सेहत पर डॉक्टर की नजरें लगातार बनी हैं और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में वो कोमा से बाहर आ जाएंगे.

फैंस और साथी क्रिकेटर्स कर रहे दुआ

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि मार्टिन को बेहतर इलाज मिल रहा है. मार्टिन के फैंस उसके लिए दुआ कर रहे हैं. फैंस के अलावा मार्टिन के साथ क्रिकेट खेल चुके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गजों ने भी उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है. डैमियन लेहमन और रियान कैंपबेल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं.

हफ्ते भर से बीमार डैमियन मार्टिन

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक डैमियन मार्टिन करीब हफ्ते भर से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक डैमियन मार्टिन फिलहाल अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

डैमियन मार्टिन ने क्रिकेट में जड़े 54 शतक

दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे डैमियन मार्टिन 1991-92 से लेकर 2010 तक क्रिकेट में सक्रिय रहे. इस दौरान उन्होंने 509 मुकाबले खेले, जिसमें 23 हजार से ज्यादा रन 54 शतक के साथ बनाए. मार्टिन ने 10 शतक लिस्ट ए मैचों में बनाए. जबकि 44 शतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जमाए हैं. डैमियन मार्टिन का इंटरनेशनल करियर 279 मैचों का रहा, जिसमें उन्होंने करीब 10000 रन, 18 शतक के साथ बनाए. मार्टिन ने टेस्ट में 13 शतक और वनडे में 5 शतक जड़े हैं.

Related Articles

Back to top button