ब्रेकिंग
क्रूरता की हद पार: मिट्टू झा के सीने में उतार दीं 30 गोलियां, अब 30 थानों की पुलिस कर रही है कातिलों... बुद्धम शरणम गच्छामि: पिपरहवा के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, दुनिया देखे... उत्तराखंड की राजनीति में उबाल: मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर छिड़ा 'राज्य बनाम राज्य' का विवाद जिम कॉर्बेट में 'आदमखोर' का खौफ: लकड़ी लेने गई महिला को खींच ले गया टाइगर, गांव में पसरा सन्नाटा नोएडा की सड़क बनी डांस फ्लोर! चलती कार की छत पर कपड़े उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल बांदा हत्याकांड: सपा नेता को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर बोली युवती- 'मर्यादा पर हाथ डाला तो उठा लिय... लालू प्रसाद यादव के नए घर पर सियासी बवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने जांच के दिए संकेतडिप्टी सीएम का स... "हिमाचल का 'सीक्रेट' गांव: जहां रहते हैं सिर्फ दो भाई, पर सुविधाएं ऐसी कि शहर भी फेल!" "शराब की नदियों में बहा 2026 का स्वागत: रांची में जश्न का ऐसा रंग, ठेकों पर कम पड़ गया स्टॉक!" NCR में साफ होने लगा आसमान: CAQM ने हटाए ग्रैप-3 के कड़े नियम, जानें अब आपको किन कामों की मिली छूट
उत्तरप्रदेश

धूं-धूं कर जली डबल डेकर बस! लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर टायर फटते ही मची चीख-पुकार, बाल-बाल बचे यात्री

यूपी के कन्नौज में देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा होने से टल गया. डबल डेकर बस का टायर अचानक फटने से उसमें आग लग गई. बस में उस वक्त 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. हालांकि, ड्राइवर और परिचालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि होने से टल गई.

घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुआ गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि हादसा रात करीब 11 बजे से 11:30 बजे के बीच हुआ. जानकारी के अनुसार बस पानीपत से बिहार जा रही थी. इसी दौरान अचानक टायर फटने से तेज घर्षण हुआ और देखते ही देखते बस में आग पकड़ ली. आग लगते ही बस के भीतर अफरा-तफरी मच गई.

यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदकर बाहर भागने लगे. ड्राइवर और परिचालक ने आग की संभावित स्थिति को भांपते हुए पहले ही सभी यात्रियों को बस से उतरवा दिया था. कुछ ही देर में पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के एफएसएसओ संदीप तनवार और सीएफओ अपनी टीम व दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे.

आग लगने से बस जलकर खाक

फायर सर्विस यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कन्नौज के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने यात्रियों से बात कर उनकी मदद के लिए आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने सभी यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कराया.

समय पर खाली करवा दी थी बस

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटनाक्रम से संबंधित सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण टायर फटने के बाद हुआ तेज घर्षण प्रतीत हो रहा है. एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे के बाद कुछ समय तक यातायात भी प्रभावित रहा, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य कर दी गई. समय रहते बस खाली कराए जाने से बड़ा हादसा टल गया, वरना जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था. पुलिस व प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पूरा ध्यान रखें.

Related Articles

Back to top button