इस बंदे के आगे तो मार्केटिंग एक्सपर्ट भी फेल हैं! देखिए भीख मांगने का सबसे मज़ेदार वीडियो

आजकल हर आदमी क्रिएटिव होता जा रहा है. चाहे वो कोई भी काम करे, उसमें अपनी क्रिएटिविटी का नमूना जरूर दिखाता है. कई बार तो ये क्रिएटिविटी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने न सिर्फ लोगों को हैरान किया बल्कि हंसा-हंसाकर लोटपोट भी कर दिया. दरअसल, इस वीडियो में एक बंदा भीख मांगने का ऐसा मजेदार तरीका अपनाता नजर आता है कि उसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.
आमतौर पर सड़कों पर भीख मांगने वाले लोग अपनी मजबूरी दिखाते नजर आते हैं. इस बंदे ने भी वही किया, लेकिन जब आप उसकी सच्चाई जानेंगे, तो यकीनन अपना माथा पीट लेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मार्केट जैसा इलाका है, जहां कुछ लोग अपने-अपने रास्ते आ-जा रहे हैं तो कुछ लोग दुकानों पर खा रहे होते हैं यानी लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त हैं. वहीं एक ऐसा शख्स आता है, जो हाइट में तो छोटा है, लेकिन बिल्कुल सही सलामत होता है. वो आते ही पहले जमीन पर बैठ जाता है और फिर अपना शर्ट खोलकर रख देता है. इसके बाद अजीबोगरीब तरीके से अपने हाथ-पैर फैलाकर लेट जाता है और भीख मांगने लगता है. मजेदार बात तो ये है कि जो लोग उसकी ये नौटंकी नहीं देखे हैं, वो उसे कुछ पैसे देकर चले भी जाते हैं.
लाखों बार देखा जा चुका वीडियो
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Wellutwt नाम की आईडी से शेयर किया गया है. करीब एक मिनट के इस वीडियो को अब तक 8 लाख 34 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 8 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
किसी ने मजाकिया अंदाज में भिखारी को कहा कि ‘आर्टिस्ट आदमी है’, तो किसी ने कहा कि ‘अब तक मैंने जितने भी लोगों को देखा है, उनमें भारतीय सबसे ज़्यादा क्रिएटिव हैं’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘ये भीख नहीं, फुल एंटरटेनमेंट है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘टैलेंट हो तो हर काम अलग तरीके से किया जा सकता है’.






