ब्रेकिंग
सावधान! शादी बनी जाल: रोहतास में उम्रदराज युवकों को ठगने वाली 'दुल्हन' मंडली धरी गई, ऐसे फंसाती थी श... वर्दी वाला 'चोर' गिरोह: वैशाली में घर से जेवर उड़ाने वाले थानाध्यक्ष और दारोगा नपे, SP का बड़ा एक्शन तमिलनाडु चुनाव 2026: DMK का चुनावी दांव, CM स्टालिन की 4 दिनों में 3 धमाकेदार घोषणाएं गिग वर्कर्स को लेकर केंद्र सरकार ने उठाए ये कदम, राघव चड्ढा ने जमकर की तारीफ कर्नाटक की राजनीति में सुरक्षा को लेकर हलचल: आखिर क्यों Z सिक्योरिटी चाहते हैं जनार्दन रेड्डी? काशी के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, PM मोदी ने वर्चुअली किया आगाज, C... BMC चुनाव: गठबंधन के बावजूद कांग्रेस को झटका! इन 5 वार्डों में अपनों से ही भिड़ेंगे हाथ के उम्मीदवार मनरेगा के लिए कांग्रेस का 'मिशन 2026': नई कमेटी का गठन, 10 जनवरी से मोदी सरकार के खिलाफ 'आर-पार' की ... गांधीनगर में दूषित पानी का कहर: कई घरों में पहुंचे टाइफाइड के मरीज, अमित शाह ने फोन कर डिप्टी सीएम स... इश्क में अंधी पत्नी ने सुहाग को उतारा मौत के घाट: प्रेमी के साथ मिलकर रचा खौफनाक 'डेथ प्लान', मऊगंज ...
बिहार

तेजस्वी यादव का BJP पर तीखा हमला: बोले— ‘रेखा आर्य के पति का बयान दिखाता है भाजपा की विषैली सोच’

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने कई दिनों के लंबे अंतराल के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर सीधे-सीधे हमला करते हुए कहा है कि महिलाओं के प्रति बीजेपी की सोच हमेशा विषैली रही है. हालांकि इस मामले पर बीजेपी पहले ही अपनी नाराजगी जता चुकी है, लेकिन आरजेडी हमलावर बनी हुई है.

दरअसल, तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हैंडल पर उस राजनीतिक मामले का जिक्र किया, जहां उत्तराखंड से लेकर बिहार तक राजनीतिक तापमान गर्म है और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार चल रहा है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू यह कहते दिख रहे हैं, क्या तुम बुढ़ापे में शादी करोगे? अगर शादी नहीं हो पा रहे हो तो हम बिहार से लड़की ले आएंगे, वहां 2025 हजार रुपए में मिल जाएगी. अल्मोड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान वह यह भी कहते हैं, मेरे साथ चलो, तुम्हारी शादी करवा देंगे.

‘बीजेपी की महिलाओं के प्रति ऐसी ही सोच रही’

तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला करते कहा, “बीजेपी नेता कह रहे हैं कि 10 हजार में महिलाओं का वोट खरीदने के बाद अब बिहार से 20-25 हजार में लड़की ले आएंगे. भाजपाइयों की बिहार और महिलाओं के प्रति सदा से ही ऐसी विषैली सोच रही है.” इस कथित टिप्पणी के बाद राज्य की राजनीति में यह मुद्दा एकदम गरमा गया है.

उत्तराखंड के मंत्री के पति की बिहार की महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर बिहार राज्य महिला आयोग (बीएसडब्ल्यूसी) ने स्वतः संज्ञान भी लिया. आयोग ने कल ही कहा कि वह गिरधारी लाल साहू को बिहार की महिलाओं को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में नोटिस भेजेगा.

अपने बयान पर माफी मांगे साहूः बीएसडब्ल्यूसी

बीएसडब्ल्यूसी की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा, उनकी टिप्पणी बेहद निंदनीय है. यह उनकी मानसिक दिवालियापन को दर्शाती है. उनकी पत्नी उत्तराखंड सरकार में मंत्री हैं, ऐसे में वह महिलाओं के बारे में इस तरह का बयान कैसे दे सकते हैं? उन्हें माफी मांगनी चाहिए. महिला आयोग ने उनसे बिना शर्त माफी मांगने के लिए नोटिस भेजने का निर्णय लिया है.

दूसरी ओर, कांग्रेस की बिहार यूनिट के अध्यक्ष राजेश राम ने इसे बेहद शर्मनाक और घृणित बताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति द्वारा बिहार की बेटियों को लेकर इस तरह की टिप्पणी निंदनीय है और बीजेपी को अविलंब बिहार की बेटियों से माफी मांगनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button