ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
देश

समंदर के ऊपर रफ़्तार: 1670 करोड़ का ‘गंगासागर सेतु’ खत्म करेगा बरसों का इंतजार, पर्यटन को लगेंगे पंख

जिसका लंबे समय से इंतजार था वो गंगासागर पुल परियोजना आखिरकार शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (5 जनवरी) को इसकी आधारशिला रखी. यह पुल मुरी गंगा नदी पर बनाया जाएगा. इससे लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी. करीब 4.75 किलोमीटर लंबे इस पुल की लागत 1670 करोड़ रुपए है और इसे 2-3 साल में पूरा करने का दावा किया गया है.हालांकि इस परियोजना ने पहले ही राजनीतिक विवादों को जन्म दे दिया है.

सागर द्वीप तक पहुंचने के लिए लोगों को नाव या फेरी का सहारा लेना पड़ता है. मौसम खराब होने या भीड़ के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फेरी सेवा में औसतन 45 मिनट से 1.5 घंटे लगते हैं. वहीं बरसात या तूफान में यह कई घंटों तक रुक जाती है. इस वजह से इस पुल की मांग लंबे समय से की जा रही थी. गंगासागर सेतु की खासियतें इसे एक महत्वपूर्ण परियोजना बनाती हैं.

करीब 4.75 किलोमीटर लंबा पुल

यह पुल लगभग 4.75 किलोमीटर लंबा और चार लेन का होगा. यह काकद्वीप को सीधे सागर द्वीप से जोड़ेगा, जिससे हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर स्थित द्वीप को हर मौसम में सड़क संपर्क मिलेगा. पुल बनने से यात्रा का समय घटकर सिर्फ 10-15 मिनट रह जाएगा, यानी औसतन 30 मिनट से एक घंटे की बचत होगी. इससे न सिर्फ गंगासागर मेले में सुविधा बढ़ेगी, बल्कि सागर द्वीप पर शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियां भी ज्यादा आसान और तेज हो जाएंगी. मुख्यमंत्री के समर्थकों का कहना है कि यह परियोजना अंततः इस क्षेत्र के अलगाव को समाप्त करेगी, जिससे आजीविका और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा.

पुल बनने से यात्रा का समय कम होगा

सागर द्वीप तक पहुंचने के लिए लोगों को नाव या फेरी का सहारा लेना पड़ता है, जो मौसम खराब होने या भीड़ के कारण अक्सर बाधित हो जाती है. इस वजह से इस पुल की मांग लंबे समय से की जा रही थी. यह काक द्वीप को सीधे सागर द्वीप से जोड़ेगा, जिससे हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर स्थित द्वीप को हर मौसम में सड़क संपर्क मिलेगा. पुल बनने से यात्रा का समय कम हो जाएगा. इससे न सिर्फ गंगासागर मेले में सुविधा बढ़ेगी, बल्कि सागर द्वीप पर शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियां भी ज्यादा आसान और तेज हो जाएंगी.

सीएम ममता ने क्या कहा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिलान्यास के दौरान कहा कि इस पुल से एक करोड़ से ज्यादा हिंदुओं को सहूलियत मिलेगी. सीएम ने दावा किया कि यह पुल अगले दो-तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वैसे तो इस योजना में केंद्र सरकार को मदद करनी चाहिए थी, लेकिन वो केंद्र सरकार से भीख नहीं मांगेंगी. उन्होंने कहा कि बंगाल की सरकार खुद ही पूरा पैसा देकर इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी. सीएम ने कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है और लोगों को आपस में लड़ाती है, लेकिन बंगाल में ये सब नहीं चलेगा.

Related Articles

Back to top button