ब्रेकिंग
नसों में जमी गंदगी को साफ कर देंगे ये 5 देसी नुस्खे, आज से ही डाइट में करें शामिल हथेली का यह काला तिल बना सकता है आपको करोड़पति, जानें क्या कहता है आपका भाग्य ईरान में मौत का साया: खामेनेई सरकार ने प्रदर्शनकारियों को दी फांसी की धमकी, खूनी संघर्ष जारी हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा सोमनाथ: PM मोदी ने साझा किया भक्ति और भव्यता का संगम मतदाताओं के लिए बड़ी राहत: 'बीएलओ कॉल बुक' से चुटकियों में होगा वोटर लिस्ट में सुधार, जानें कैसे उठा... कश्मीर में 'पाकिस्तानी जासूस' गिरफ्तार! पैर में कोड वाला छल्ला और पंखों पर निशान, MCD में हाई-वोल्टेज ड्रामा: पार्षदों ने खुद को बताया 'भेड़-बकरी', राजा इकबाल के बयान पर AAP का सड़क ... बदमाशों का बेखौफ तांडव: पहरेदारों को बनाया बंधक, हाई-वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन साइट पर ढाई लाख की बड़ी... शामली में ‘पिस्टल’ और ‘कटप्पा’ का अंत: Y.G किंग गैंग का सरगना गिरफ्तार, अजीब नामों के पीछे छिपा था ख... सुरक्षा के लिए सख्त फैसला: दुकानों में मास्क, हेलमेट और नकाब पर पाबंदी; यूपी के व्यापारियों ने उठाया...
मध्यप्रदेश

बदमाशों का बेखौफ तांडव: पहरेदारों को बनाया बंधक, हाई-वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन साइट पर ढाई लाख की बड़ी चोरी

मध्य प्रदेश दतिया जिले में 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन साइट से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. देर रात साइट पर 5 से 6 बदमाश पहुंचे, उन्होंने पहले तो साइट की सुरक्षा में तैनात चौकीदारों को खंभों से बांध दिया और फिर ढाई लाख की कीमत का सामान लेकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद चौकीदारों ने जैसे-तैसे खुद को छुड़ाया और इसके बाद घटनाक्रम की जानकारी अधिकारियों को दी.

जानकारी के मुताबिक, दतिया के गोराघाट थाना क्षेत्र में आने वाले डोंगरपुर गांव में स्थित भारत सरकार की 765 केवी विद्युत ट्रांसमिशन लाइन परियोजना की साइट पर शनिवार देर रात 5 से 6 बदमाश ट्रैक्टर से पहुंचे थे. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय मारखल ने बताया कि यह घटना रात करीब 1:30 बजे की है. बदमाशों ने पहले तो साइट की सुरक्षा में तैनात दो चौकीदारों को रस्सियों की मदद से खंभों में बांध दिया और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए लाखों का सामान पर ट्रैक्टर लादकर ले गए.

ढाई लाख की चोरी कर फरार हुए बदमाश

इस दौरान बदमाश साइट पर रखे औजार, केबल से जुड़े उपकरण और अन्य सामान ले गए हैं, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है. बदमाशों के जाने के बाद चौकीदारों ने खुद को किसी तरह से छुड़ाया और कंपनी प्रबंधन को घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी. सूचना मिलते ही गोराघाट थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. मामला दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है. घटने के कुछ फोटो भी खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

इन फोटो में चौकीदार खंभों से बंधे हुए दिख रहे हैं. जानकारी देते हुए SDOP विनायक शुक्ला ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. आसपास के इलाकों में बदमाशों की तलाश की जा रहा है. पुलिस का भी कहना है कि बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही चोरी की माल भी जब्त कर लिया जाएगा. चोरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button