भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया परचम

भारत ने सड़क और हाईवे निर्माण के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने लगातार बिटुमिनस कंक्रीट बिछाने में दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है. NHAI ने इस बार 156 लेन-किलोमीटर सड़क पर लगातार बिटुमिनस कंक्रीट की परत बिछाई और कुल 57,500 मीट्रिक टन सामग्री का इस्तेमाल किया.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा ‘हाईवे इंजीनियरिंग में नए वैश्विक मानदंड स्थापित करते हुए, NHAI ने निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाने में दो और गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है. रिकॉर्ड 156 लेन-किमी की बिछावट और 57,500 मीट्रिक टन बिटुमिनस कंक्रीट को लगातार बिछाया गया, जो पिछले विश्व रिकॉर्ड 84.4 लेन-किमी से अधिक है’.
पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना
इसके आगे मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम के दूरदर्शी नेतृत्व में ये उपलब्धियां विश्व स्तरीय राजमार्ग अवसंरचना और बड़े पैमाने पर परियोजनाओं के क्रियान्वयन में भारत के बढ़ते नेतृत्व को उजागर करती हैं.
अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल
इससे पहले यह रिकॉर्ड 84.4 लेन-किलोमीटर का था, जिसे भारत ने लगभग दोगुना कर दिया. यह ऐतिहासिक कार्य आंध्र प्रदेश में बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा 6 लेन इकोनॉमिक कॉरिडोर के पैकेज-2 और पैकेज-3 में, पुट्टपर्थी के पास पूरा किया गया. इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया गया. काम के दौरान मटीरियल सप्लाई, मशीनों की लगातार उपलब्धता और साइट पर सख्त गुणवत्ता नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया गया. परियोजना में आईआईटी बॉम्बे जैसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों का सहयोग भी लिया गया, ताकि सड़क की मजबूती और गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनी रहे.
इससे पहले भी बनाया था रिकॉर्ड
इससे पहले 6 जनवरी 2026 को भी NHAI ने इसी कॉरिडोर पर 24 घंटे के भीतर 28.8 लेन-किलोमीटर सड़क निर्माण और 10,655 मीट्रिक टन बिटुमिनस कंक्रीट बिछाकर दो वैश्विक रिकॉर्ड बनाए थे. एक ही परियोजना पर इतने कम समय में लगातार रिकॉर्ड बनना भारत की निर्माण क्षमता और कार्यकुशलता को दर्शाता है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये उपलब्धियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम हैं. सरकार का फोकस आधुनिक, सुरक्षित और टिकाऊ सड़क नेटवर्क तैयार करने पर है, जिससे न केवल यात्रा आसान होगी बल्कि देश की आर्थिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी.






