ILBS का ‘लिवर मिशन’: दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) के 16वें स्थापना दिवस समारोह में स्वस्थ लिवर के लिए दिल्ली मॉडल का शुभारंभ किया. यह राजधानी में लिवर रोग के बढ़ते बोझ को लेकर जन स्वास्थ्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. स्थापना दिवस कार्यक्रम आईएलबीएस परिसर में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, अनुसंधानकर्ताओं, चिकित्सकों, छात्रों और संस्थान के कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया.
दिल्ली मॉडल का शुभारंभ स्थापना दिवस समारोह में सभा को संबोधित करते हुए पंकज कुमार सिंह ने दिल्ली और उसके बाहर स्वास्थ्य सेवा में आईएलबीएस के निरंतर योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि आईएलबीएस ने अनुसंधान और जनहित में लगातार नए मानदंड स्थापित किए हैं. उन्होंने संस्थान को दिल्ली सरकार के पूर्ण और अटूट समर्थन का आश्वासन दिया और सार्वजनिक रूप से पुष्टि की.
पूरे देश के लिए एक आदर्श संस्थान
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा – आईएलबीएस न केवल दिल्ली के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श संस्थान बन गया है. इसके डॉक्टरों, नर्सों, वैज्ञानिकों और कर्मचारियों का समर्पण अनुकरणीय है. दिल्ली सरकार को आईएलबीएस पर गर्व है और इसके मिशन को मजबूत करने वाले हर कदम पर वह दृढ़ता से खड़ी रहेगी.
आईएलबीएस के निदेशक-सह-कुलपति डॉ. एस.के. सरीन ने वर्ष 2025 के लिए संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने संस्थान की उपलब्धियों, शैक्षणिक प्रगति और सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में बढ़ते योगदान का विवरण दिया. उन्होंने गर्व और संतोष व्यक्त किया कि पिछले वर्ष संस्थान में 1,60,000 से अधिक मरीज आए, 11,000 से अधिक आपातकालीन मामलों का प्रबंधन किया गया और 162 लिवर प्रत्यारोपण किए गए.
डॉ. सरीन ने कहा- आईएलबीएस आज जिस मुकाम पर है, वह इसके कर्मचारियों की बदौलत है. मैं आईएलबीएस परिवार के प्रत्येक सदस्य को निरंतर परिश्रम, प्रतिबद्धता और प्रेरणा के लिए धन्यवाद देता हूं. मरीजों, विज्ञान और सेवा के प्रति उनका समर्पण ही हमारी प्रगति का असली प्रेरक बल रहा है.
दिल्ली मॉडल फॉर हेल्दी लिवर को जानें
स्वास्थ्य मंत्री द्वारा शुरू किया गया दिल्ली मॉडल फॉर हेल्दी लिवर, फैटी लिवर रोग और अन्य गंभीर महामारी से निपटने के लिए एक व्यापक और एकीकृत जन स्वास्थ्य प्लेटफॉर्म है. यह मॉडल लगभग एक तिहाई वयस्क फैटी लिवर से प्रभावित लोगों के हित में तैयार किया गया है.
दिल्ली मॉडल का उद्देश्य उपचार में तेजी लाना, रोकथाम और जीवनशैली में निरंतर सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करना है, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर उन्नत देखभाल सुनिश्चित करना है. इसमें सामुदायिक जागरुकता, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में भागीदारी, रेफरल प्रोटोकॉल और एक्सपर्ट लीडरशिप वाला प्रबंधन शामिल है, जिसे आईएलबीएस की शैक्षणिक विशेषज्ञता का आधार प्राप्त है.
दिल्ली मॉडल के प्रमुख घटक
• मोटापा, शराब के सेवन और वायरल हेपेटाइटिस को लेकर जागरूकता अभियान
• प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वसायुक्त यकृत की जांच
• मोहल्ला क्लीनिकों और जिला अस्पतालों से ऊपरी चिकित्सा केंद्रों तक रेफर
• जोखिम, निगरानी और कार्रवाई के लिए एल्गोरिदम
• पोषण परामर्श, शारीरिक गतिविधि प्रोत्साहन और व्यवहार संबंधी हस्तक्षेपों सहित जीवनशैली संशोधन कार्यक्रमों के साथ एकीकरण
• डेटा-आधारित निगरानी और मूल्यांकन, जिससे नीति में सुधार, प्रभाव आकलन और भविष्य में विस्तार संभव हो सके.
जागरुकता के लिए लिवर ज्ञान की पहल
स्थापना दिवस पर आईएलबीएस ने लिवर ज्ञान नामक एक जनसहायता पहल की शुरुआत की. इसका उद्देश्य जनमानस में लिवर स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता और सुधार लाना है. सटीक, साक्ष्य-आधारित जानकारी प्रदान करना, भ्रांतियों को दूर करना और लोगों को समय पर उपचार का मार्गदर्शन करना है.






