Gautam Gambhir at Baglamukhi Temple: हार से परेशान कोच गंभीर पहुंचे बगलामुखी मंदिर, जीत के लिए मांगा मां से आशीर्वाद

आगर मालवा: भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी व वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने मां बगलामुखी के दरबार में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर दर्शन किए और देश की सुख-शांति समृद्धि के साथ-साथ भारतीय टीम की जीत और सफलता की कामना की.
बगलामुखी मंदिर पहुंचे गौतम गंभीर
मंदिर परिसर में गौतम गंभीर के आगमन से श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिला. पूजा के दौरान पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किया गया. इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी, ट्रस्ट सदस्य व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. पूजा के बाद गौतम गंभीर ने शांत भाव से मां के दरबार में कुछ समय व्यतीत किया.
बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंचती हैं मां के दर्शन करने
माना जाता है कि मां बगलामुखी की आराधना से विजय, आत्मबल और बाधाओं से मुक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है. नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर न केवल मध्य प्रदेश बल्कि देश-विदेश में अपनी विशेष धार्मिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है. यहां देश की कई नामचीन फिल्मी हस्तियां, बड़े राजनेता, उद्योगपति व खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समय-समय पर दर्शन के लिए पहुंचती रहती हैं.
महाकाल मंदिर भी पहुंचे गौतम गंभीर
वहीं शुक्रवार को कोच गौतम गंभीर उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. गौतम गंभीर ने बाबा के दर्शन कर आशीवार्द लिया. इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया.
इंदौर में होगी तीसरा व आखिरी वनडे मैच
इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार शाम को इंदौर पहुंच गई है. जहां रविवार यानि 18 जनवरी को होलकर स्टेडियम में तीसरा और आखिरी वनडे मैच होगा. इंदौर की पिच ज्यादा रन बनने के लिए मशहूर है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक हुए दो मैचों में दोनों बराबरी पर है. पहला मैच जो गुजरात के वडोदरा में 11 जनवरी को खेला गया था, उसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी.
जबकि गुजरात के राजकोट में 14 जनवरी को हुए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है. अभी सीरीज में दोनों टीम बराबरी पर है. इंदौर के मैच में हार-जीत से तय होगा की सीरीज कौन जीतेगा.






