छत्तीसगढ़
बीजापुर में भीषण मुठभेड़! सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच रुक-रुक कर हो रही फायरिंग, जंगलों में बड़ी घेराबंदी जारी

बीजपुर। जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल-पहाड़ों में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर जिला बीजापुर से संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च अभियान के दौरान 17/01/2026 की प्रातः से संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। अभियान अभी भी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की गई है, ताकि ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।






